दिसंबर महीने में गढ़वा में 101 कन्याओं का कराया जाएगा सामूहिक विवाह


आशुतोष रंजन
गढ़वा

कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी की ओर से गरीब कन्याओं का विवाह प्रत्येक वर्ष कराया जा रहा है,जिससे गरीब,असहाय की उन बेटियों की शादी हो रही है,जिसकी शादी कर पाने में वो पूरी तरह असमर्थ होते हैं,वहीं गरीब परिवार के लोग आर्थिक रूप से मजबूत भी हो रहे हैं,क्योंकि सामूहिक विवाह से उनका किसी भी तरह का खर्च नहीं हो रहा है,कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी मुफ्त में शादी कराने के साथ-साथ वर-वधू को विवाह सामग्री निशुल्क उपलब्ध करा रही है,उक्त जानकारी कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के सचिव विकास कुमार माली द्वारा गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी गई,उन्होंने बताया कि कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के बैनर तले झारखंड और बिहार में अब तक कुल 13 हजार असहाय निर्धन कन्याओं की शादी कराई गई है,वहीं संस्था की ओर से झारखंड बिहार सहित अन्य प्रदेशों में भी कन्याओं की शादी कराई गई है,उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप बन गया है,कई परिवार दहेज के चक्कर में पूरी तरह से बर्बाद हो जा रहे हैं,ऐसे में लोगों को सामूहिक विवाह की ओर अपना कदम बढ़ाना चाहिए,इससे आर्थिक रूप से कमजोर होने के बजाय मजबूत होंगे,उन्होंने कहा कि विवाह में लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं,उसके बाद भी लोग बेहतर शादी नहीं करा पाते हैं,ऐसे में कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के इस मुहिम में शामिल होकर जिला प्रशासन को भी सामूहिक विवाह को बढ़ावा देना चाहिए,ताकि अंतरजातीय विवाह में जो प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार देती है,उससे सामूहिक विवाह का प्रचलन बढ़े सके,उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पलामू के मेदिनीनगर में 51,गया जिला में 51 व नवादा जिला में 51 कन्याओं की शादी कराई गई, जबकि भागलपुर में 28 जून को 51 कन्याओं की शादी सोसायटी की ओर से कराई जाएगी,वहीं दिसंबर महीने में गढ़वा जिले के टाउन हॉल के मैदान में 101 कन्याओं की शादी कराई जाएगी, जिसमें हिंदू व मुस्लिम समुदाय के कन्याओं का शादी अलग-अलग रीति-रिवाजों से कराया जाएगा, जिसके लिए वर वधु का चयन इस महीने से शुरू हो गया है।

ये भी रहे मौजूद: – प्रेस वार्ता में गढ़वा जिला प्रबंधक अयुब खान उर्फ बबन, प्रतिमा कुमारी,टिंकू तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।