विस्थापित दुकानदारों की परेशानी को समझिए श्रीमान
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गरीब,असहाय,पीड़ित और शोषितों की आवाज़ उठाने और उनकी समस्या के समाधान के बावत अनवरत प्रयासरत रहने वाले सांसद के नगर परिषद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल द्वारा किस विषय को ले कर आवाज़ उठाई गई,आइए आपको बताते हैं।
चंदन जायसवाल ने उपायुक्त से लगाई यह गुहार: – गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर से मिल कर गुहार लगाते हुए चंदन जायसवाल का कहना है कि दानरो नदी तट पर स्थित मिनी बस स्टैंड पर ठेले और गुमटी वाले अस्थाई दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन कर रहे थे,परंतु प्रशासन एवं नगर परिषद गढ़वा द्वारा अवैध अतिक्रमण मानते हुए उन्हें विस्थापित कर दिया गया है, इन विस्थापितों में सभी नगर परिषद क्षेत्र के पिछड़े एवं दलित समाज के अतिगरीब लोग हैं, जिनका जीविकोपार्जन और घर के चूल्हे इसी व्यवसाय से चल रहे थे,जिससे दुकानदार भाइयों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है,उक्त समस्या से उपायुक्त को अवगत कराते हुए चंदन ने कहा की मिनी बस स्टैण्ड क्षेत्र अंतर्गत इन लोगों के लिए स्थायी व्यवस्था कराने की कृपा की जाए,जिससे इनके परिवार का भरण पोषण हो सके।
ये हुई हैं विस्थापित: – विस्थापित दुकानदारों में अनिल प्रसाद केशरी,शत्रुघ्न कुमार महतो,संतोष दास,प्रह्लाद विश्वकर्मा,नितिन कुमार,विशाल कुमार,राकेश कुमार,बजरंगी कुमार,विक्रमा विस्वकर्मा,मनोज दास,रवि कुमार रामकिशून राम,सत्यनारायण राम,देव कुमार,संतोष दास,मनीष कुमार,दीपक दास,अरुण राम,दद्दू ठाकुर,डब्लू कुमार,मों फ़िरोज एवं हसनैन खान का नाम शामिल है।