मवेशी कारोबारी से हुई थी लूटपाट

आशुतोष रंजन
गढ़वा

सही के लिए नरम तो गलत के लिए गरम है गढ़वा पुलिस,साथ ही यह भी कह दूं तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी की आप चाहें कोई भी हों अगर गलत हैं तो बख्श्ती नहीं गढ़वा पुलिस,तभी तो पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के कुशल नेतृत्व में एक टीम वर्क के रूप में काम करते हुए गढ़वा पुलिस हर दिशा में अनवरत सफलता हासिल कर रही है,आज किस मामले में सफ़लता मिली,आइए आपको इस ख़ास ख़बर के ज़रिए बताते हैं।

इस मामले में हुई है सफ़लता हासिल: – आपको बताएं की सदर थाना क्षेत्र के फोरलेन टोल प्लाजा के पास मवेशी व्यापारी और चालक के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार हंसकेर निवासी रवि तिवारी के पास से दो देसी पिस्टल,एक मैगजीन,एक फरसा और 30 हजार नगद बरामद किया गया है,उक्त जानकारी एसडीपीओ अवध कुमार यादव द्वारा सदर थाना में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को दी गई,उन्होंने बताया कि पलामू ज़िला के नावा बाजार निवासी अजमेर आलम द्वारा गढ़वा थाना में आवेदन देकर फोरलेन टोल प्लाजा के समीप लूटपाट एवं मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, उक्त प्राथमिकी के आलोक में पुलिस अधीक्षक से निर्देश प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित किया गया, जिसमें गढ़वा,मेराल,चीनिया और डंडई थाना को भी शामिल किया गया,जिनके द्वारा गढ़वा के कोरवाडीह में चेकिंग के दौरान एक ब्लैक स्कॉर्पियो से एक युवक को पकड़ा गया,पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम रवि तिवारी बताया जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो देसी पिस्तौल एक मैगजीन पांच जिंदा कारतूस 30000 नगद,एक फरसा बरामद किया गया,उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार रवि से पुलिस सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि लोटो निवासी अतुल धर दुबे के कहने पर चार साथियों के साथ टोल प्लाजा के पास मवेशी लदे दो पिकअप वाहन को रोका गया,रोकने के बाद मवेशी कारोबारी और चालक से पैसे की मांग की गई,कुछ देर बाद मवेशी कारोबारी द्वारा अतुल धर दुबे के खाते में 55000 और सौरभ सिंह के खाते में 25000 ट्रांसफर किया गया,साथ ही 20000 नगद भी दिया गया,उसने बताया कि रात के करीब 3 बजे अतुल धर दुबे को किसी ने सूचना दिया था कि दो पिकअप गाड़ी पर 16 मवेशी लदे हुए हैं,जो फोरलेन से गुजर रहा है,अतुल उसकी सूचना हम लोगों को दिया,उसके बाद अतुल धर दुबे,रवि तिवारी,अंजन धर दुबे, सौरव कुमार सिंह सहित अन्य अभियुक्तों ने वहां पहुंचकर चालक के साथ मारपीट किया, एवं पिस्टल के दम पर पैसे की लूटपाट की,एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान जब स्कॉर्पियो पकड़ा गया तो उसमें रवि के साथ अतुल धर दुबे एवं अंजन धर दुबे सवार थे,जो पुलिस को देख कर फरार हो गए,एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है,बहुत जल्द उन लोगों को भी गिरफ़्तार कर लिया जाएगा,वहीं रवि के निशानदेही पर रवि के पास से बरामद पिस्टल की खरीद बिक्री की भी पुलिस छानबीन कर रही है,बहुत जल्द वो कारोबारी भी गिरफ्त में होगा,उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में भी इस तरह की घटना को इन लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है,पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

प्रेसवार्ता में ये अधिकारी भी रहे मौजूद: – पत्रकारों को गिरफ्तारी के बावत जानकारी देने वक्त थाना प्रभारी केके साहू,पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार, अशोक कुजुर,हित नारायण महतो,दिनेश मरांडी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।