राज्य के सम्पूर्ण विकास को प्रतिबद्ध है हेमंत सरकार: मिथिलेश ठाकुर
आशुतोष रंजन
गढ़वा
खाली कोष और कोरोना जैसे विषम हालात के साथ झारखंड में सत्तासीन हुई हेमंत सोरेन सरकार विकास के मामले में बेपटरी हो चुके राज्य को पटरी पर लाने के साथ साथ आज किस प्रतिबद्धता के साथ विकास में जुटी है यह बताने की ज़रूरत नहीं बल्कि गढ़वा के विकासीय कार्य को नज़र करने की ज़रूरत है,पूरी तरह अनगढ़ क्षेत्र को नए स्वरूप में गढ़ते हुए किस तरह गांव को विकास से अच्छादित करते हुए अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाया जा रहा है वो प्रतिरोज़ नुमाया हो रहा है,ऐसे में कल किस बड़ी योजना की शुरुआत गढ़वा विधायक सह सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा की जा रही है,आइए आपको इस ख़ास ख़बर के ज़रिए बताते हैं।
मंत्री करेंगें जल संरक्षण योजना की शुरुआत: – उपजाऊ खेत रहते हुए सिंचाई की माकूल सुविधा बिना बंजर पड़े खेतों के साथ हर साल जुआ खेल कर हार जाने वाले किसानों के मुरझाए चेहरों पर रवानी और उनके बंजर खेतों तक पानी लाने की योजना की मंत्री शुरुआत करने जा रहे हैं,एक जुलाई को रमकंडा प्रखंड के चेटे पंचायत से जल संरक्षण योजना की शुरुआत होगी।
राज्य के सम्पूर्ण विकास को प्रतिबद्ध है सरकार: – मंत्री ने बताया की मेरे संघर्ष के दरम्यान गढ़वा जिला मुख्यालय के साथ साथ सुदूर गांव में पहुंच हेमंत सोरेन ने क़रीब से खेती के विषम हालात को देखा है तभी तो उनके द्वारा खेतों को सिंचित करने के लिए जल संरक्षण योजना की शुरुआत की गई,कहा की करोड़ों रुपए खर्च कर उक्त योजना के तहत सुखा पीड़ित किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी,उन्होंने कहा की योजना के ज़रिए तालाबों का नवीकरण और परकोलेशन टैंको का निर्माण कराया जाएगा,कहा की पारकोलेशन टैंक भूजल भंडारण को रिचार्ज करने के लिए एक कृत्रिम रूप से निर्मित सतह जल निकाय है,मंत्री ने कहा की गढ़वा पलामू के साथ साथ राज्य के किसान खेती कर समृद्ध हों इसके लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्धता के साथ अनवरत काम कर रही है,साथ ही कहा की यह वही सरकार है जो केवल जुबानी नहीं बल्कि जमीनी काम कर रही है।