माला पहनाकर भाजपा के दर्जनों लोगों को मिथिलेश ठाकुर ने कराया झामुमो में शामिल
आशुतोष रंजन
गढ़वा
जब कोई चुनाव जीतता है तो उससे जुड़े पार्टी में शामिल होने का अनवरत सिलसिला सा चल पड़ता है,उसके कारण कई होते हैं,जिसे शायद मुझे बताने की ज़रूरत नहीं है,लेकिन जब चुनाव क़रीब हो उसके बाद भी लोग जब पार्टी में जुड़ रहे हों,तो वो इस बात की तस्दीक करता है की उक्त राजनेता में कुछ तो ख़ास है तभी तो मोहभंग होने वाले साल में बिना किसी सवाल के लोगों का उनसे जुड़ाव हो रहा है,हम बात यहां गढ़वा विधानसभा क्षेत्र की कर रहे हैं जहां स्थानीय विधायक सह राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ लोगों के जुड़ने का सिलसिला अनवरत जारी है,आज कहां के लोग शामिल हुए और लोगों के साथ साथ मौक़े पर मंत्री ने क्या कहा,आइए आप इस ख़बर को पढ़ कर जानिए।
दर्जनों लोग झामुमो में हुए शामिल : – आपको बताएं की मेराल प्रखंड के चामा पंचायत से भाजपा छोड़कर एक दर्जन से अधिक लोग आज झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए,विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर सभी के द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की गई,मंत्री ने माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सभी को पार्टी में शामिल कराया, झामुमो के चामा पंचायत अध्यक्ष मोसाहेब अंसारी के नेतृत्व में सभी ने माटी की पार्टी झामुमो की सदस्यता ग्रहण की,पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री उपेंद्र विश्वकर्मा,विलास कुमार रवि,रमेश कुमार रवि,राजेश कुमार रवि,सचिन कुमार,बहादुर विश्वकर्मा आदि का नाम शामिल है।


तब हम क्यों ना हों मंत्री मिथिलेश के साथ: – नज़रों के सामने से निवाला छीन जाने के बाद कैसा महसूस होता है उसका अहसास वही कर सकता है जिसकी भूख से क्षुधा व्याकुल हुई हो,क्योंकि झामुमो में शामिल होने वाले उपेंद्र विश्वकर्मा सहित सभी लोगों ने एक स्वर से कहा की एक वक्त था जब जनप्रतिनिधि से करुण गुहार लगाए जाने के बाद भी अनसुनी रह जाती थी,तभी तो आज हम सबों ने दिली विचार करते हुए यह निर्णय लिया की झारखंड मुक्ति मोर्चा ही झारखंड एवं झारखंडियों की असली हितैशी पार्टी है,जहां एक ओर सबकी आवाज़ सुनी जाती है तो वहीं यहां सभी लोगों को पूरा मान,सम्मान एवं उचित हक, अधिकार मिलता है,जबकि भाजपा में छोटे कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं होती है,भाजपा की सरकार में न तो गढ़वा और न ही झारखंड में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ,परंतु आज झामुमो की सरकार झारखंड एवं झारखंडियों के हित में काफी बेहतर कार्य कर रही है,साथ ही कहा की यह हम सबों का सौभाग्य है की हमें मिथिलेश ठाकुर जैसा जनप्रतिनिधि मिला,जिनके द्वारा जहां एक तरफ़ गढ़वा को नए स्वरूप में गढ़ा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर हर किसी को उसका वाजिब हक और अधिकार मिल रहा है,कल जो हम सबों का गांव एक अदद सड़क से महरूम था,जहां हमलोग पगडंडी के सहारे गुजरा करते थे,आज बेहतर सड़क पर चलते हुए नया जीवन मिलने सा अहसास कर रहे हैं,उधर जिस नदी नाले को डूबते उतराते पार करना मजबूरी था,आज उसी को पुल के जरिए पार होने पर एक अलग अनुभूति होती है,यह तो एक बानगी है,ऐसे कई छोटे बड़े विकासीय उदाहरण हैं जो मंत्री मिथिलेश ठाकुर के नाम अनवरत दर्ज़ हो रहे हैं।