लेवी की मांग करते हुए दहशत फैला रहा था संगठन


आशुतोष रंजन
गढ़वा

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के कुशल नेतृत्व में पुलिसिया कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम दे रही गढ़वा पुलिस टीम द्वारा अनवरत सफ़लता हासिल करने की लंबी फेहरिस्त में आज उस वक्त एक और बड़ी सफ़लता तब जुड़ गई जब दो नक्सलियों को गिरफ़्तार किया गया,किस संगठन से जुड़े नक्सली हैं वो और कैसे हुई गिरफ़्तारी,आइए आपको इस ख़ास ख़बर के जरिए बताते हैं।

दो नक्सली गिरफ़्तार: – गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल अंतर्गत चिनिया रमकंडा क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर परदेसी यादव एवं उसके सहयोगी द्वारा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य में बाधा पहुंचाने,ठेकेदार एवं जनप्रतिनिधियों से हथियार का भय दिखाकर लेवी की मांग करते हुए दहशत फैलाया जा रहा था,उक्त आशय की जानकारी पुलिस को हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए संगठन के दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया,प्रेस वार्ता करते हुए मुख्यालय डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि पीएलएफआई नक्सली संगठन से जुड़े परदेसी यादव सहित अन्य की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था,उक्त छापेमारी के दौरान सिंजो स्थित भौराहा जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन के हथियारबंद दस्ता के मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई थी,प्राप्त सूचना के अनुसार छापेमारी टीम चारों ओर से घेरते हुए आगे बढ़ने लगी उसी बीच पुलिस को देखने के बाद परदेसी यादव एवं सहयोगी सीताराम चौधरी तथा कमलेश यादव इधर-उधर भागने लगे,छापेमारी दल के द्वारा तत्परता के साथ परदेसी यादव एवं सीताराम चौधरी को अवैध हथियार के साथ पकड़ लिया गया,तथा कमलेश यादव रात्रि का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा,छापेमारी टीम द्वारा परदेसी यादव एवं सीताराम चौधरी के पास से बंदूक,देशी कट्टा तथा दोनों की निशानदेही पर केमोफ्लाइट वर्दी के साथ साथ नक्सली संगठन से संबंधित सामानों को भी बरामद किया गया,अधिकारी ने कहा कि परदेसी यादव एवं सीताराम चौधरी पूर्व में जेजेएमपी का सदस्य रह चुका है,जिनके द्वारा जेल से निकलने के बाद क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाते हुए चीनिया,रंका,रमकंडा एवं चैनपुर क्षेत्र में ठेकेदार एवं स्थानीय लोगों से लेवी मांगना एवं लेवी ना देने पर मारपीट करना एवं जान मारने की धमकी देना तथा आम लोगों के बीच दहशत फैलाने का काम किया जा रहा था,गिरफ्तार परदेसी यादव के पास से एक 12 बोर का देसी लोहे व लकड़ी का बना भरठुआ राइफल,12 बोर का लोडेड कट्टा,Vivo एंड्रॉयड का दो मोबाइल,काला रंग का एक पिट्ठू बैग,केमोफ्लाइज वर्दी एक सेट,12 बोर का दो खोखा,काला प्लास्टिक,2 मीटर काला गमछा,पीएलएफआई लिखा हुआ तीन पर्चा,एक काला रंग का एलईडी टॉर्च एवं खाने-पीने का सूखा राशन बरामद किया गया।

छापेमारी टीम में ये रहे शामिल: – छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा,रमकंडा थाना प्रभारी शिव लाल गुप्ता,पुलिस अवर निरीक्षक रंका थाना श्रवन कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक बादल मुंडा सहित अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।