गढ़वा विस क्षेत्र में 11 हाई मास्ट लाइट लगाएगा ग्रासिम इंडस्ट्रीज
आशुतोष रंजन
गढ़वा
ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेहला गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 11 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाएगा,गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रयास से आदित्य बिड़ला ग्रुप का ग्रासिम इंडस्ट्रीज के सीएसआर फंड से यह हाई मास्ट लाइट लगाया जा रहा है।
उसी के तहत तो गढ़ रहा हूं मैं नया आयाम: – मंत्री ने कहा कि पूर्व में नहीं किया गया जो काम,उसी के तहत तो गढ़ रहा हूं मैं नित नया आयाम,कहा की ग्रासिम इंडस्ट्रीज अपने सीएसआर फंड से गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा प्रखंड अंतर्गत तिलदाग पंचायत के तिलदाग मोड़,चिरौंजिया पंचायत के ब्रह्मा स्थान खजूरी,बेलचंपा में एसआईएस मोड़,प्रतापपुर पंचायत में पतसा चौक,महुलिया पंचायत के पचपड़वा बाजार में, मेराल प्रखंड अंतर्गत ओखरगाड़ा पंचायत के पचफेड़ी मोड़, चेचरिया पंचायत के अटौला बस स्टैंड चौक,दुलदुलवा पंचायत के पेशका बाजार में,डंडा प्रखंड अंतर्गत डंडा पंचायत के गुलर मोड़ (फूलन देवी चौक),रंका प्रखंड अंतर्गत चुटिया पंचायत के गोदरमाना बजरंग चौक तथा रमकंडा प्रखंड अंतर्गत उदयपुर पंचायत के उदयपुर बाजार चौक पर हाई मास्ट लाइट लगाएगा,उन्होंने कहा की ग्रासिम इंडस्ट्रीज की ओर से प्रथम चरण में इन स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाया जा रहा है,जबकि अगले चरण में अन्य स्थानों पर लगाया जाएगा,मंत्री ने कहा कि सभी इंडस्ट्री एवं बड़े – बड़े संस्थानों के पास उनके क्षेत्र में विकास एवं सार्वजनिक कार्य करने के लिए सीएसआर फंड होता है,पूर्व में स्थानीय संस्थानों के इस फंड का उपयोग हुआ या नहीं हुआ यह किसी को पता भी नहीं चलता था,परंतु अब स्थानीय संस्थानों के सीएसआर फंड का सदुपयोग कराया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में विकास का नया कार्य हो रहा है, यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगा।