मज़बूत हो रही पार्टी,दुहराएगी इतिहास : सूरज


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा जिला राजद अध्यक्ष सूरज सिंह द्वारा आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया,जहां पलामू संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता कामेश्वर बैठा,प्रदेश महासचिव राज्य संसदीय बोर्ड के सदस्य जमीरुदीन अंसारी,प्रदेश सचिव डॉक्टर मकबूल आलम,प्रखंड अध्यक्ष गढ़वा नौशाद अली अंसारी,जिला सचिव शंभू शर्मा सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।

समारोह पूर्वक मनेगा पार्टी का स्थापना दिवस: – पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सूरज सिंह ने कहा कि आगामी 5 जुलाई को पार्टी का 27 वां स्थापना दिवस अशोक विहार स्थित जिला कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है,जिसमें जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष,सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष,जिला कार्य समिति के सभी सदस्य एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के कार्यकर्ता सहित सभी समर्थक स्थापना दिवस में भाग लेंगे।

सबको सम्मान देता है राजद: – पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा द्वारा कहा गया कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का गठन संविधान बचाने व सामाजिक न्याय को बरकरार रखने के लिए ही किया गया है,जहां सभी वर्ग,ओबीसी, अल्पसंख्याक,एससी,एसटी एवं महिलाओं को सम्मान एवं उनका हक मिलता है,साथ ही कहा की पार्टी से जुड़े सभी लोग स्थापना दिवस समारोह में ज़रूर शरीक हों।