आम के पेड़ में किया गया था करंट प्रवाहित
आशुतोष रंजन
गढ़वा
खेती बचाने को ले कर कई तरह के उपाय किया जाना आप देखे होंगें लेकिन शायद ही कभी आपने ऐसा सुना और देखा होगा की किसी के द्वारा खेती और पेड़ पौधे को बचाने के लिए उसमें करंट प्रवाहित कर दिया गया हो,लेकिन ऐसा हुआ है झारखंड के गढ़वा जिला में जहां आम के पेड़ से कोई आम ना तोड़े इसलिए उसमें पेड़ मालिक द्वारा बिजली का करंट प्रवाहित करा दिया गया,नतीज़ा हुआ की एक बच्चे की मौत हो गई,घटना कांडी प्रखंड के मझिगांवा गांव का है जहां मुन्ना पासवान के बारह वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार की मौत उक्त पेड़ में प्रवाहित हो रहे बिजली करंट के चपेट में आने से हो गई,उधर घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है,वहीं पूरा गांव मर्माहत है।