दोषियों के विरुद्ध हो कार्रवाई: शुभम चौबे


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा जिला मुख्यालय से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है,शहर थाना के चिरौजिया गांव में एक बछिया (गाय) के मुंह में बम फटने से उसका पूरा जबड़ा उड़ गया,घटना के थोड़ी देर बाद ही घायल गाय ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया,सूत्रों की माने तो गाय मालिक हरिद्वार यादव द्वारा इस संबंध में गढ़वा थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है,हरिद्वार यादव ने अपने आवेदन में लिखा है कि मंगलवार को 3 बजे दिन में बेवराटांड़ अरंगी पहाड़ के पास घांस चर रही अपनी काली रंग की बछिया को लेने जा रहे थे तभी अचानक बम के धमाके कि आवाज सुनाई दी,जब वे दौड़कर उस दिशा में गये तो देखा कि उनकी गाय दौड़ते हुए उनकी ओर आ रही है,उसका जबड़ा बम धमाके से चिथड़ा चिथड़ा हो गया है तथा वह खून से लथपथ है,जिसे लेकर वे तुरंत जिला पशु चिकित्सालय गढ़वा पहुंचे जहां इलाज के क्रम में तड़प तड़प कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई,उधर घटना की सूचना मिलने के बाद बजरंग दल के शुभम चौबे आदि ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली,चौबे ने दोषी लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है,बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा पहाड़ के नीचे कुछ स्थानों पर जंगली सूअर मारने के लिए बम को रख दिया जाता है,उक्त घटना इसी का परिणाम बताया जा रहा है।