गढ़वा शहरी क्षेत्र में तीन करोड़ की लागत से होगा पांच सड़कों का निर्माण: मिथिलेश ठाकुर
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा शहरी क्षेत्र में लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत से पांच सड़को का निर्माण कराया जाएगा,पथ निर्माण विभाग झारखंड सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
तीन करोड़ की लागत से होगा पांच सड़कों का निर्माण: – जानकारी देते गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि दो करोड़, 98 लाख, 52 हजार, 200 रुपए की लागत से गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र की पांच सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है,इनमें शमीम टेलर रोड से बढ़ई मोहल्ला,कुंदन पासवान के घर से पिंटू पांडेय के घर होते हुए सुनील कमलापुरी के घर तक लंबाई लगभग एक किलोमीटर, एनएच 75 मदरसा रोड से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए विनोद महतो के घर तक लंबाई 0.90 किमी, एनएच 75 शिवढोंढ़ा रोड से बबलू के घर एवं एनएच 75 रोड से रेलवे स्टेशन गढ़वा तक लंबाई डेढ़ किलोमीटर,एनएच 75 आरके पब्लिक स्कूल से एनएच 75 रोड होते हुए इंदिरा गांधी रोड तक लंबाई 1.20 किलोमीटर, टंडवा टांड़ी पर पानी टंकी,शंकर चंद्रवंशी के घर से नगर परिषद सिवाना रोड,रमेश पासवान के घर से होते हुए छोटू बैठा के घर के रोड तक लंबाई 0.80 किलोमीटर सड़क का निर्माण शामिल है,कुल लगभग पांच किलोमीटर लंबी सड़क का राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य किया जाएगा,इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है,शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा,पथ निर्माण विभाग से इन सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा,मंत्री ने कहा कि शहर का गली-गली बेहतर आवागमन की सुविधा से युक्त होगा,इससे पूर्व में भी गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक सड़कों का बेहतर निर्माण एवं राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य किया जा चुका है,उन्होंने कहा कि अगले चरण में अन्य सड़कों का भी निर्माण कार्य किया जाएगा,कहा कि आने वाले समय में गढ़वा में कहीं भी खोजने से भी खराब सड़क देखने को नहीं मिलेगा,इस दिशा में अधिकतम कार्य हो चुका है शेष कार्य काफी तीव्र गति से किया जा रहा है,मंत्री ने कहा कि गढ़वा में हर क्षेत्र में विकास कार्य यहां की जनता के सहयोग एवं आशीर्वाद से ही संभव हो पा रहा है,इसी तरह जनता का सहयोग बना रहा तो आगे और भी बेहतर कार्य होंगे।