ईमानदार एवं कुशल संगठनकर्ता हैं बाबूलाल: रिंकू तिवारी


आशुतोष रंजन
गढ़वा

भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी रिंकू तिवारी ने केंद्रीय नेतृत्व के दूरदर्शिता को बधाई देते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी जैसे ईमानदार एवं कुशल संगठन कर्ता के हाथ में कमान सौंपकर केंद्रीय नेतृत्व ने भाजपा को कैसे ग्रास रूट लेवल तक और मजबूत एवं धारदार बनाया जाए इस सवाल को हल कर लिया,ताकि आसन्न लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र एवं राज्य की सरकार बने,रिंकू तिवारी ने बाबूलाल में शत प्रतिशत आस्था और विश्वास जताते हुए कहा कि पहले से और भी ज्यादा इस पार्टी में जमीनी कार्यकर्ता का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है,और उनका उचित हक भी उन्हें मिलेगा,कई परजीवी नेता,कई हवा हवाई की राजनीति करने वाले नेता,और कई बाएं दाएं देखने वाले नेता उनके अध्यक्ष पद संभालने के साथ ही बंगले झांकने लगे हैं।