मंत्री ने वादा किया पूरा,ब्रह्म बाबा स्थान खजुरी में लगेगा हाई मास्ट लाइट,बनेगा सामुदायिक शौचालय
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा शुक्रवार को गढ़वा प्रखंड के चिरौंजिया पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,पंचायत के बघौता गांव,खजुरी स्थित ब्रह्म बाबा स्थान तथा पंचायत भवन चिरौंजिया में मंत्री ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्या सुनी,इस दौरान कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया गया,साथ ही शेष समस्याओं का यथाशीघ्र निदान के लिए मंत्री ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
दूर हो चुकी है बहुत समस्या,बाक़ी के लिए हुईं प्रयासरत: – इस दौरान मंत्री ने ब्रह्म बाबा स्थान खजुरी में हाई मास्ट स्ट्रीट लाईट लगाने एवं सामुदायिक शौचालय बनवाने की घोषणा की,कहा की यथाशीघ्र यहां हाई मास्ट स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन एवं शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा,मंत्री ने कहा कि पूर्व में उन्होंने यहां स्ट्रीट लाईट लगाने का वादा किया था,उसे आज पूरा किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट वैन चिरौंजिया में भी आयेगा,यहां भी लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायेगा,जनसंवाद में ग्रामीणों ने पेयजल,राशन,आवास,पेंशन आदि की समस्या से मंत्री को अवगत कराया,मंत्री ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निदान करने का निर्देश दिया,उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीण को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी,उनकी हर समस्या का निदान किया जाएगा,गढ़वा वासियों की हर समस्या दूर करने के लिए वो पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं,यही कारण है कि वो पदाधिकारियों की टीम के साथ गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्या सुन रहे हैं और उसका समाधान भी हो रहा है,मंत्री ने कहा कि गढ़वा की बहुत सारी समस्याएं दूर हो चुकी हैं,शेष बची समस्याओं के निदान के लिए वे अनवरत प्रयासरत हैं।


इनकी भी रही मौजूदगी: – मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह,गढ़वा बीडीओ कुमुद कुमार झा,सीओ कुमार मयंक भूषण, सामाजिक सुरक्षा निदेशक दिनेश सुरीन,पुलिस इंस्पेक्टर केके साहु, सीडीपीओ,झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम,केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,सचिव मनोज ठाकुर,महिला मोर्चा जिला संयोजक रेखा चौबे,सह संयोजक चंदा देवी,आराधना सिंह,अनिता दत्त,दिलीप गुप्ता,चिरौंजिया मुखिया श्रीकांत दूबे,झामुमो गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद,नवीन तिवारी,अविनाश दुबे उर्फ टुनटुन,अभिषेक धर दुबे,अमित कुमार सिंह,राजा सिंह,प्रियम सिंह,भोलू,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।