बाइक से हेलमेट चोरी करता चोर CCTV कैमरे में हुआ कैद
आशुतोष रंजन
गढ़वा
हम आप बचपन से यह बात सुनते आ रहे हैं की चोर तो चोर होता है,वो चाहे खेत से खीरा चुरावे या दुकान और घर से हीरा,हां यह अलग बात है की खीरा चुराने वाले को सामाजिक दंड मिलता है और हीरा की चोरी करने वाले को कानूनी सज़ा मिलती है,हमें आज ऐसा इसलिए लिखना पड़ रहा है की चोरी तो छोटी भले हुई है पर है तो वो चोरी ही,दरअसल झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सहिजना मोहल्ले में चार्टड एकाउंटेट दिवाकर सिन्हा के पास कुछ लोग अपने काम वास्ते आए थे,उनकी गाड़ी घर के नीचे खड़ी की हुई थी,उसी दरम्यान एक युवक उधर से गुजर रहा होता है जिसके द्वारा इधर उधर देखते हुए एक बाइक के हैंडल में रखा हुआ हेलमेट निकाल लिया गया,उक्त हेलमेट को आसानी से निकालने के बाद भी उसके द्वारा आस पास देखा गया और देखते हुए वो हेलमेट को ले कर चलते बना,यह देखने में भले छोटी चोरी प्रतीत हो रही हो पर चोरी तो चोरी होती है,उसके द्वारा भी वही चोरी की गई जिस रूप में कोई बहुमूल्य चीजों की चोरी की जाती है,यहां पर यह सोचने वाली बात है की जिस तरह उसके द्वारा दिन के उजाले में चोरी की गई तो वो चोरी करने में कितना माहिर है,उसके द्वारा की जाने वाली चोरी CCTV कैमरे में कैद हो गई है,अब देखना यह होगा की छोटे से ले कर बड़े मामले का त्वरित उद्भेदान करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में महारत हासिल पुलिस इस हेलमेट चोर को कब तलक गिरफ्त में ले पाती है।

