ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा का अलख जला रहा केआरपी पब्लिक स्कूल
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान किशुन राज पब्लिक हाई स्कूल बलियारी में एक समारोह का आयोजन किया गया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के सचिव आनंद प्रकाश दुबे ने समारोह की अध्यक्षता की,इस दौरान वर्ष 2022 – 23 में झारखंड सरकार के एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया,इनमें प्रेरणा कुमारी,स्वाति कुमारी,प्रज्ञा कुमारी,शिवानी चौबे,दिवाकर मिश्रा,आदर्श कुमार दुबे,अनुराग कुमार,चांदनी तिवारी,कल्पना कुमारी,रौशन पांडेय,नेहा कुमारी सहित अन्य विद्यार्थियों का भी नाम शामिल है।
बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए संकल्पित हूं: -,इस दौरान विद्यालय के सचिव आनंद प्रकाश दुबे ने कहा कि आप सभी छात्र छात्राएं आगे भी विद्यालय का नाम रौशन करें,भरोसा दिलाते हुए कहा कि विद्यालय परिवार हमेशा आपका सहयोग करेगा, जबकि विद्यालय के प्राचार्य नवनीत कुमार द्विवेदी ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की,इस समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही,इनमें शिक्षक महेंद्र मिश्र,सुनील दुबे, कृष्णा राम,नागेंद्र प्रसाद,अनीता वर्मा,नगमा सिदरा,रोजना खातुन, सृष्टि प्रभात,सिद्धेश्वर दुबे, अभिषेक दुबे,नागेंद्र मेहता, सहायक राजीव रंजन दुबे आदि के नाम शामिल हैं,जिसके लिए सचिव आनंद प्रकाश दुबे ने सबों को धन्यवाद दिया,मंच संचालन राजू रंजन पाल ने किया।