अब जिला को अपराध और नशा मुक्त करने में जुटे हैं पुलिस कप्तान


आशुतोष रंजन
गढ़वा

ऐसे तो एसपी अंजनी कुमार झा के कुशल नेतृत्व में गढ़वा जिला पुलिस एक टीम वर्क के रूप में पुलिसिया कार्य करते हुए अनवरत सफ़लता हासिल कर रही है,लेकिन इन सबके बीच अगर हम कभी एक धड़ा की बात ना करें तो केवल बेमानी सा नहीं बल्कि बेईमानी सा प्रतीत होता है,इसलिए आज हम बात उनकी करेंगें।

अपने नाम को सार्थक कर रहा टाइगर मोबाइल: – यहां मुझे यह बताने की ज़रूरत नहीं है की कालांतर में आप सभी गढ़वा को किस रूप में जानते थे,निश्चित रूप से बोल पड़ेंगे की नक्सल प्रभावित और अपराध ग्रस्त के रूप में ही जानते थे,पर यह कालांतर की बात हो गई,क्योंकि गुजरते वर्तमान वक्त में पूरा परिदृश्य ही बदला हुआ है,जहां एक ओर बेहद नक्सल प्रभावित गढ़वा जिला अब पूरी तरह नक्सल मुक्त हो गया है,तभी तो आज दिन के उजाले में कौन कहे देर रात के अंधेरे में भी लोग जिला मुख्यालय नहीं बल्कि सुदूर जंगल प्रभावित इलाके में बेखौफ हो आना जाना कर रहे हैं,यह संभव हुआ है उस पुलिस कुशल अधिकारी के कारण जिनके द्वारा गढ़वा में पदस्थापना के पूर्व ही बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों को खदेड़ने के अभियान का नेतृत्व किया जा रहा था,अरे भाई हम बात जिला पुलिस कप्तान यानी एसपी अंजनी कुमार झा की कर रहे हैं,अब जब जिला नक्सल मुक्त हो गया है तो उनका सारा ध्यान जिले को अपराध और नशा मुक्त बनाने की दिशा में केंद्रित है,यहां यह कहूं तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी की सफ़लता का पर्याय बन चुके एसपी के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस टीम इन दोनों अभियान में भी बेहतर सफ़लता हासिल कर रही है,यह बात तो हो गई लेकिन हमें आज विशेष रूप से बात टाइगर मोबाइल की करनी है तो आपको बताऊं आप अगर गढ़वा में रहते हैं तो आप ज़रूर मुख्यालय के मुख्य सड़क के साथ साथ अपने मोहल्ले में गुजरते और दिन के साथ साथ रात के अंधेरे में भी बाइक पर पुलिस को घूमते देखते होंगें,वही तो है वो टाइगर मोबाइल पुलिस जिसके द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है,हमारे आपके एक फोन कॉल पर तत्काल आपके बताए स्थान पर पहुंच पुलिसिया कार्य को अंजाम देते हुए इन्हें प्रतिरोज देखा जा सकता है,किसी भी मामले में वरीय अधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में थाना प्रभारी और उनके अधीनस्थ अधिकारी की भूमिका तो महत्वपूर्ण होती ही है लेकिन उन सभी के अलावे टाइगर मोबाइल भी उस पुलिसिया अनुसंधान में अपनी महती भूमिका निभाता है,हम ज्यादा पीछे नहीं जाना चाहेंगे क्योंकि हाल के दिनों में मिली कई बड़ी सफलताओं में उक्त टाइगर मोबाइल पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है,इसके अलावे उनके साथ साथ पूरी पुलिस टीम पूरे प्राणपन से अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए पुलिसिया कार्य में जुटी हुई है ताकि जिला को अपराध और नशा मुक्त बनाने का जो लक्ष्य पुलिस कप्तान द्वारा निर्धारित किया गया है उसे जल्द हासिल किया जा सके।