मादक पदार्थों की खेती और तस्करी रोकने को ले कर बना समन्वय
आशुतोष रंजन
गढ़वा
समाहरणालय के सभागार में गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में NCORD कमिटी से संबंधित बैठक आयोजित हुई,बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा समेत अन्य संबंधित सदस्यों ने भाग लिया,NCORD कमिटी की बैठक में मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी की रोकथाम तथा विभिन्न स्तर पर समन्वय एवं सहयोग स्थापित करने हेतु NCORD कमिटी के सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया,
नशे की खेती पर रखें पैनी नज़र: – बैठक में उपायुक्त द्वारा अफीम एवं गांजा की खेती को लेकर सभी अंचल अधिकारी को पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया एवं किसी प्रकार की सूचना पर अविलंब कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया गया,जिला ड्रग इंस्पेक्टर गढ़वा को निर्देश दिया गया कि बिना डॉक्टर की पर्ची के कफ सिरप की बिक्री ना हो एवं समय-समय पर दवा दुकानों के स्टॉक की संपूर्ण जांच करें,पुलिस विभाग से समन्वय बनाते हुए आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी आदि करने का भी निर्देश दिया गया,जिला शिक्षा अधीक्षक को गढ़वा जिला के सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में नशा निरोधक जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया
पुलिस नज़र बनाई हुई है: – बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री आदि पर पुलिस विभाग द्वारा निगरानी रखी जा रही है,गढ़वा जिला में मादक पदार्थों की खेती की सूचना प्राप्त नहीं है एवं सूचना प्राप्त होने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ये अधिकारी भी रहे मौजूद: – उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा,श्री बंशीधर नगर एवं रंका क्रमशः राज महेश्वरम,आलोक कुमार एवं राम नारायण सिंह,पुलिस उपाधीक्षक, संतोष कुमार,समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय,डीएसई आकाश कुमार समेत ड्रग इंस्पेक्टर आदि मौजूद रहे।