8 करोड़,22 लाख की लागत से गढ़वा की तीन सड़कों का होगा निर्माण

पक्की सड़क से जुड़ेंगे मॉडल डिग्री कॉलेज व महिला महाविद्यालय


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा में लगभग 8 करोड 22 लाख की लागत से तीन नए सड़कों का निर्माण किया जाएगा, करीब नौ किलोमीटर लंबाई की सड़क निर्माण के लिए आठ करोड़,21 लाख,92 हजार, 400 रुपए की स्वीकृति झारखंड सरकार ने प्रदान कर दी है,इन सड़कों के निर्माण से गढ़वा के सोनपुरवा स्थित मॉडल डिग्री महाविद्यालय तथा निर्माणाधीन महिला महाविद्यालय भी पक्की सड़क से जुड़ जाएंगे,यथाशीघ्र टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर इन सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण सड़कों का होने जा रहा निर्माण: – जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शहर एवं शहर के समीपवर्ती क्षेत्र में तीन अति महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, इनमें सुखबाना-गुर्दी मुख्य पथ से मॉडल डिग्री महाविद्यालय सोनपुरवा के मुख्य द्वार तक 1.730 किलोमीटर सड़क का निर्माण एक करोड़,84 लाख 83 हजार,तीन सौ रुपए की लागत से किया जाएगा,जबकि गढ़वा मंझिआव-रोड पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ उंचरी से नहर होते हुए महिला महाविद्यालय तक दो करोड़,62 लाख,47 हजार 200 रुपए की लागत से 2.890 किलोमीटर तथा एनएच 343 ओबरा से ओबरा मस्जिद होते हुए उच्च विद्यालय ओबरा बीटी रोड तक तीन करोड़,74 लाख, 61 हजार,900 रुपए की लागत से 4.0 70 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा,मंत्री ने कहा कि ये सभी सड़कें अति महत्वपूर्ण हैं,लंबे समय से इस क्षेत्र के लोग एवं विद्यार्थी कच्ची एवं जर्जर सड़क से आवागमन करते थे,जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी,कहा कि महिला महाविद्यालय का शिलान्यास समारोह में उन्होंने कॉलेज तक पक्की सड़क निर्माण कराने की घोषणा की थी,इस क्षेत्र के लोग लंबे अरसे से इन सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे थे,परंतु अब तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था,मैंने लोगों की आवागमन की विकट समस्या को देखते हुए इन सड़कों के निर्माण का वादा किया था,वह अब पूरा हो रहा है,बहुत जल्द इन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा,क्षेत्र के लोगों एवं छात्र छात्राओं को आवागमन में काफी सुविधा होगी,उन्होंने कहा कि दोनों महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना अति आवश्यक था,उनकी आवश्यकता पूरी कर दी गई,मंत्री ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूरे गढ़वा की एक एक समस्या को काफी करीब से देखा है,अब वो उन सभी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं,गढ़वा का कोई भी क्षेत्र बेहतर आवागमन की सुविधा से वंचित नहीं रहेगा,हर गांव,हर गली में बेहतर सड़क का निर्माण किया जाएगा, ताकि लोगों को आवश्यक एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो सके, गढ़वा अब मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा।