भवनाथपुर से गढ़वा आने के दौरान घटी घटना
आशुतोष रंजन
गढ़वा
भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित प्रखंड समन्वयक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी,घटना शुक्रवार शाम 6 बजे की है,मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के झालुआ निवासी सिराज अहमद कार्यालय बंद होने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे,इसी दौरान पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों द्वारा तुलसीदामर घाटी में उन्हें गोली मारकर दी गई,घटना के बाद राहगीरों द्वारा सिराज को अनुमंडलीय अस्पताल श्री बंशीधर नगर लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया,उधर सूचना मिलने पर एसडीपीओ प्रमोद केशरी,थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली,पुलिस अपराधियों की छापेमारी में जुट गई है।