बच्चों को शिक्षित करने में दशकों से मिल का पत्थर साबित हो रहा स्कूल
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित शांति निवास हाई स्कूल को सीबीएसई नई दिल्ली से 12वीं की मान्यता प्रदान की गई है। विद्यालय को मान्यता मिलने के बाद विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों एवं शिक्षकों में काफी हर्ष है,शनिवार को स्कूल की प्राचार्य सिस्टर रोशना ने प्रेस वार्ता आयोजित कर उक्त जानकारी से पत्रकारों को अवगत कराया,प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय अपने शैक्षणिक सुविधा के आधार पर 12वीं की मान्यता प्राप्त कर लिया,अब विद्यालय में कला,विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी,12वीं की पढ़ाई तीनों संकाय में होने वाला पहला विद्यालय होगा,सिर्फ छात्राओं के लिए जिले में सीबीएसई बोर्ड का यह एक मात्र संस्थान है,यहां छात्राओं को सीबीएसएसी आधारित बेहतर शिक्षा हासिल होगी,कहा कि आगे भी प्रयास किया जाएगा कि बच्चों और अभिभावकों के सहयोग से जिस तरह से स्कूल बेहतर करते आ रहा है वह आगे भी अनवरत जारी रहे,इस स्कूल की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बने इसका प्रयास होगा।
इनकी भी मौजूदगी रही: – प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से विद्यालय की सचिव सिस्टर लिंडा,सिस्टर जेमाप्रिया, सिस्टर प्रतिमा मुख्य रूप से मौजूद रहीं।