रखें आपसी भाईचारे का मान,ना दें अफवाहों पर ध्यान: SDO


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झारखंड का गढ़वा जिला जहां लोग आपसी भाईचारे के साथ जीवन बसर किया करते हैं,यह वही जिला है जहां गंगा जमुनी तहज़ीब नुमाया होती है,दशहरा हो या ईद-बकरीद,रामनवमी हो या मुहर्रम आपसी प्रेम सद्भाव के साथ दोनो कौम का पर्व त्योहार मनाया जाता है,लेकिन हर त्योहार के पूर्व प्रशासन द्वारा एक बैठक आयोजित कर जहां एक ओर शांति की अपील की जाती है तो वहीं दूसरी ओर हर बार बैठक में शामिल होने वाले लोग अपने संकल्प को दुहराते हैं,इसी कड़ी में आगामी मुहर्रम के मद्देनजर आयोजित शांति समिति की बैठक में लोगों ने क्या कहा आइए आपको इस ख़बर के ज़रिए बताता हूं।

एक बार फिर लोगों ने लिया शपथ: – हम चलेंगे अमन के पथ,एक बार फिर लोगों ने लिया शपथ”,जी हां मुहर्रम को ले कर शहर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में मौजूद लोगों ने हर बार की तरह एक बार फिर अमन के पथ पर चलते हुए सभी त्योहारों की मुहर्रम को सुकून के साथ गुजारने का संकल्प लिया,हां इस बीच कई परेशानियों से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके त्वरित समाधान की बात कही गई।

ना दें अफवाहों पर ध्यान: – कार्यालीय बैठक हो,किसी जटिल समस्या का समाधान करना हो या ऐसी ज़रूरी बैठक हो,अपने अनुभव और बात करने की कुशल शैली से सामने वाले को प्रभावित करते हुए उक्त कार्य को आगाज़ से अंजाम तक पहुंचा देने के साथ बड़े उलझनों को सुलझा देने में महारत हासिल सदर एसडीओ राज महेश्वरम द्वारा जब शांति समिति की बैठक को संबोधित किया जाने लगा तो लोग एकाग्र हो उनकी बातों को सुनने लगे,कहा की मैं जब से यहां पदस्थापित हुआ हूं तब से तो अनवरत देख ही रहा हूं लेकिन यहां आने से पूर्व भी गढ़वा की चर्चा हर बड़े पर्व त्योहारों के मौक़े पर होती थी की एक वो जिला है जहां सभी लोग आपसी मिल्लत के साथ रहते हुए हर पर्व त्योहारों को अमन के माहौल में मनाया करते हैं,संयोग वश कहीं से कोई बाधा सामने आ जाने पर भी लोग उसे एक साथ हो उससे पार पा लेते हैं,कहा की जिस तरह आज तलक आप सबों ने एक मिसाल कायम किया है,उसे नज़र करते हुए मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है की मुहर्रम भी पूरी तरह अमन के माहौल में संपन्न होगा,कहा की ताजिया जुलूस के वक्त कोई परेशानी ना हो इसलिए शहर में नो इंट्री लगाया जाएगा,साथ ही कहा की मैं हर शांति समिति की बैठक में एक अपील ज़रूर करता हूं की केवल यह मुहर्रम ही नहीं बल्कि हर पर्व त्योहार में अफवाहों पर तनिक भी ध्यान ना दें,कुछ वैसे लोग होते हैं जो जान बूझ कर शांति भंग करने आपसी मिल्लत को ठेस पहुंचाने के प्रयास में रहते हैं जिनके द्वारा कई तरह के अफ़वाह फैलाए जाते हैं,पर उन अफ़वाहों पर तनिक भी ध्यान दिए बिना शांति और अमन के माहौल में त्योहार को आगाज़ से अंजाम पर पहुंचावें।

मुस्तैद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था: – उधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने कहा कि परसुकुन गुजरे मुहर्रम इस निमित सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहेगी,हर मिलनी स्थल,जुलूस के रास्ते के साथ साथ कर्बला के मैदान में पुलिस अधिकारी की मौजूदगी के साथ साथ जवानों की तैनाती रहेगी,साथ ही कहा की कहीं से कोई सूचना मिलने पर आप पुलिस को त्वरित सूचना दें ताकि उस व्यवधान को दूर किया जा सके और शांति का माहौल स्थापित किया जा सके।

ये भी रहे मौजूद: – इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार,सीओ कुमार मयंक भूषण,थाना प्रभारी केके साहू,पुअनि प्रवीण कुमार, सूर्यप्रकाश दूबे,झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर खान,मुजीब अंसारी, नवादा पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव,झामुमो नेता फुजैल अंसारी,समाजसेवी सह वरिष्ठ चिकित्सक यासीन अंसारी,डॉक्टर मुरली गुप्ता, मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के सदर शदाब खान,कोरवाडीह पंचायत के मुखिया शरीफ अंसारी एवं इमरान अख्तर सहित कई लोग मौजूद रहे।