क्यों बढ़ रही गढ़वा में एड्स मरीजों की संख्या..?
आशुतोष रंजन
गढ़वा
झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत गांव के एक दंपत्ति को एचआईवी पाजिटिव पाया गया,दंपत्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गढ़वा में पति पत्नी को हुआ एड्स: – जो जानकारी मिली उसके अनुसार 30 वर्षीय युवक जो पहले चेन्नई में राजमिस्त्री का काम किया करता था,वह एक वर्ष पहले घर लौटा था,लेकिन छह माह पूर्व से उक्त युवक की तबीयत खराब रहने लगी,इस दौरान उसके स्वजनों द्वारा कई जगह उसका इलाज कराया गया, लेकिन उसके हालत में सुधार नहीं हुआ,इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, ईलाज के क्रम में युवक की रक्त जांच कराई गई,जिसमें उसे एचआईवी पाजिटिव पाया गया, इसके बाद उसकी पत्नी का भी रक्त जांच कराए जाने पर उसे भी एचआईवी पाजिटिव पाया गया है,उसके परिजनों ने बताया कि दंपत्ति को एक पुत्री व दो पुत्र हैं, पुत्री की उम्र 12 वर्ष है,जबकि बड़े पुत्र का 10 एवं छोटे पुत्र का उम्र आठ वर्ष है,बीमार युवक ने बताया कि बाहर काम करने के दौरान वह कभी बीमार नहीं हुआ था,विगत छह माह से ही उसकी तबीयत अत्यधिक खराब चल रही है,गढ़वा के लिए यह कोई पहला मरीज़ नहीं है इससे पहले भी कई लोग एड्स पीड़ित हो चुके हैं,ऐसे में सवाल उठता है की क्यों बढ़ रही है गढ़वा में एड्स मरीजों की संख्या,ज़रूरत है इसे गंभीरता से लेते हुए गांव स्तर पर जागरूकता की,ताकि लोग इस बीमारी के जद्द में आने से बच सकें..?