जागृति युवा क्लब ने श्राद्ध कर्म में किया सहयोग


आशुतोष रंजन
गढ़वा

समाज सेवी संगठन जागृति युवा क्लब जोबरईया गढ़वा ने जोबरईया गांव के मृतक राजेंद्र भुईया के परिजनों को श्राद्ध कर्म में सहयोग के रूप में खाद्यान्न एवं नगद राशि प्रदान किया,विदित हो कि जोबरईया गांव निवासी राजेंद्र भुईया की मृत्यु पिछले दिनों टीवी बीमारी से ग्रसित होने के कारण हो गई,क्लब द्वारा पू्र्व में भी उसके अंतिम संस्कार के निमित भी सहयोग किया गया था,आज उसके श्राद्ध कर्म में खाद्यान्न और राशि प्रदान करके उसको मदद की गई,क्लब के सचिव आशीष अग्रवाल ने कहा की स्थापना रोज़ से ही क्लब समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करते आ रहा है,क्लब द्वारा हर साल आयोजित किया जाने वाला रक्तदान शिविर एक मिसाल है।

ये भी रहे मौजूद: – इस पुनीत काम के मौक़े पर क्लब के अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार पाल, सचिव आशीष कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।