पहले जनता को छलते थे जनप्रतिनिधि,अब सही मायने में खर्च हो रही विकास निधि: मंत्री
आशुतोष रंजन
गढ़वा
घर से बेटे को बाहर जाता देख मां पूछती थी कहां जा रहे हो बेटा,जब वो नदी के उस पार जाने को बोलता तो वो मां तब तक चिंतित रहती थी जब तक उसका बेटा काम से वापस घर को नहीं लौट आता था,क्योंकि नदी में पुल नहीं होने के कारण हर साल कई लोग मौत के मुंह में समा जाते थे,बस इसी कारण हर मां अपने बेटे की ज़िंदगी को ले कर चिंतित रहती थी,दशकों से करुण गुहार लगाए जाने के बाद भी इस जड़वत जानलेवा परेशानी से लाखों की आबादी को निजात नहीं मिला,जब इस विषम परेशानी से आज के विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर अपने संघर्ष के दरम्यान दो चार हुए,गाड़ी को नदी के इस किनारे रख जब वो उसे किसी तरह पार कर गांव में पहुंचे तो उन्हें लोगों द्वारा अपनी पीड़ा बताई गई उसी वक्त उनके द्वारा संकल्प लिया गया की जब अपना वक्त आएगा और कुछ करने को ले कर हाथ में अधिकार आएगा तो इस विषम समस्या से निजात दिलाऊंगा,और आज उन्होंने अपने संकल्प को पूरा किया,किस रूप में उन्होंने अपने संकल्प को पूरा किया,आइए आप इस ख़ास ख़बर को पढ़ कर जानिए।
अब पुल से नदी पार करेंगें लोग: – आपको बताएं की गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के सड़काही नदी जो आज तलक पुल विहीन था,पर अब करीब ढाई करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा,इस पुल के निर्माण से लगभग आधा दर्जन गांव की 15 हजार से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी,ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
अब सही मायने में खर्च हो रही विकास निधि: – जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल गढ़वा 2 के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत जिले के रमकंडा प्रखंड में बलीगढ़ पंचायत के ग्राम कुशवार में सड़काही नदी पर दो करोड़,45 लाख,31 हजार,एक सौ रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा,इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है,शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा,मंत्री ने बताया कि इस पुल के निर्माण से बलीगढ़ पंचायत का कुशवार, गोबरदाहा,बिराजपुर पंचायत का बैरिया,तेतरडीह होते हुए गोदरमाना,होमिया तक की सड़क जुड़ जाएगी,इसके निर्माण से लगभग 15 हजार की आबादी लाभान्वित होगी,कहा कि इस पुल का निर्माण इस क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है,मुझे याद है की लंबे समय से क्षेत्र के ग्रामीण इसके निर्माण की मांग कर रहे थे,बरसात के मौसम में नदी पार करने की कोशिश में अब तलक दर्जनों लोगों की जान चली गई,उधर गांव के लोगों को काफी लंबी दूरी तय कर गोदरमाना आदि क्षेत्रों में जाना पड़ता था,इसके निर्माण से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी,मंत्री ने कहा कि पूरे गढ़वा में जहां कहीं भी छोटी से लेकर बड़ी समस्या है,उसे चिन्हित कर दूर किया जा रहा है,एक-एक कर सारी समस्याओं का निदान किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि वर्षों से इस क्षेत्र के ग्रामीण बगैर पुल के डूबते उतराते किसी तरह ज़िंदगी बसर कर रहे थे,परंतु इनकी परेशानी को किसी भी जनप्रतिनिधि ने समझने का प्रयास नहीं किया,मंत्री ने कहा कि गढ़वा में पहले विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति और छलावा होता था,यहां की जनता को छलते थे जनप्रतिनिधि,परंतु अब गढ़वा में सही मायने में खर्च हो रही विकास निधि,सारी योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ सरजमीन पर कार्यान्वित हो रही हैं,उन्होंने कहा कि पूरे गढ़वा की सभी छोटी बड़ी समस्याओं को चिन्हित कर दूर करने का कार्य किया जा रहा है,उन्होंने कहा की मेरा लक्ष्य है की आप सबों के आशीर्वाद और सहयोग से अनगढ़ गढ़वा को इस रूप में गढ़ूं की यहां का विकास एक उदाहरण के रूप में स्थापित हो।
