पौधारोपण को जन अभियान बनाने की जरूरत : चंदन


आशुतोष रंजन
गढ़वा

किसी भी छोटे बड़े कार्यों के साथ साथ सामाजिक अभियान को आगाज़ से अंजाम तक पहुंचाने को ले कर अनवरत प्रयासरत रहने वाले सांसद के नगर परिषद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रीन सिटी क्लीन सिटी अभियान चलाया जा रहा है,आगामी सितंबर माह तक अनवरत चलने वाले अभियान के निमित चंदन द्वारा लोगों से क्या अपील की गई,आइए आपको बताते हैं।

आइए गढ़वा को बनाएं ग्रीन सिटी,क्लीन सिटी: – अपने अभियान के तहत आज सोनपुरवा स्थित कामेश ओझा जी के खेत में आम जामुन अमरूद,सागवान शीशम,कटहल,परिजात,नींबू,पीपल,पाकड़ का पौधा लगाया गया, मौके पर चंदन जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे,पौधारोपण को एक जन-अभियान बनाना होगा,पौधों से हमें जीवनदायिनी आक्सीजन मिलती है,आक्सीजन के महत्व को हम कोरोना की दूसरी लहर में भलीभांति समझ चुके हैं,धरती पर जिस तादाद में वनों की संख्या घटी है,इसके लिए कोई और नहीं बल्कि हम स्वयं जिम्मेवार हैं,आधुनिकता की दौड़ में हमने वनों को बर्बाद करके रख दिया,अब पर्यावरण को बचाने के लिए भी हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे, लोगों से अपील करते हुए कहा की प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में हर वर्ष एक पौधा लगाकर बड़े होने तक उसकी देखभाल का संकल्प लेना होगा, तभी हम पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी को निभा सकते हैं।

ये भी रहे शामिल: – अभियान में मुख्य रूप से श्यामानंद पांडेय,राजेंद्र ओझा,रामाश्रय मिश्रा,मिथलेश ओझा,दौलत सिंह,मनीष प्रसाद,सुरेश सिंह,नीतेश कुमार गुड्डू,संजय सिंह अग्रहरि,गौरव जायसवाल निशांत पटेल,सूरज सिंह,प्रभाकर सिंह,डॉ संकेश सिंह,छोटन गोंड,विनोद चौधरी,मंटू केशरी सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।