भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त से की मांग


आशुतोष रंजन
गढ़वा

भाजयुमो के गढ़वा जिलाध्यक्ष रितेश चौबे की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त गढ़वा से मिलकर मांग पत्र सौंपा,रितेश चौबे ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना पिछले तीन वर्षों से गढ़वा जिले में पुरी तरह से बंद पड़ा हुआ है,जनता त्राहि त्राहि कर रही है,योजना शुरू करने की मांग को लेकर ही आज उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया है,उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब के इलाज वास्ते ही पांच लाख रुपए तक का सहायता देने का प्रावधान किया है,लेकिन इस जिले में उक्त योजना के बंद होने के कारण गरीब जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है,गढ़वा जिले में आयुष्मान भारत योजना बंद होने के गरीब आदमी को घर जमीन बेचना पड़ रहा है,गहना गिरवी रखना पड़ रहा है,वहीं तत्काल पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है,अगर आयुष्मान योजना से गढ़वा में ईलाज होते रहता तो आम जनता के लिए बड़ा सहायक सिद्ध होता,उन्होंने कहा अगर इस योजना के ज़रिए जल्द ईलाज शुरू नहीं किया गया तो जनहित में आंदोलन हमारी बाध्यता होगी,जिसकी सारी जबावदेही जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की होगी,उधर मांग पत्र सौंपने के दौरान उपायुक्त गढ़वा ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही आयुष्मान भारत योजना के तहत गढ़वा जिला में ईलाज शुरू किया जाएगा।

इनकी भी मौजूदगी रही: मांग पत्र सौंपे जाने के मौक़े पर मुख्य रूप से भाजयुमो जिला मिडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत पांडेय,नवीन जायसवाल,जिला सोशल मीडिया प्रभारी बिपिन तिवारी,धनंजय विश्वकर्मा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।