झारखंड राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन,एक एक कर आमजनों ने रखी अपनी समस्या।
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा परिसदन भवन के सभागार में झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित योजना यथा जन वितरण,पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन),आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से जुड़े विषयों पर जनप्रतिनिधियों,समाजसेवियों लाभुकों एवं आमजनों द्वारा अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को एक-एक कर अध्यक्ष के समक्ष रखा गया,जन सुनवाई कार्यक्रम में सर्वप्रथम बरडीहा प्रखंड के ओबरा गांव के लाभुक योगेंद्र उरांव,संतोष प्रसाद गुप्ता समेत अन्य द्वारा जन वितरण प्रणाली के राशन डीलर द्वारा राशन वितरण ससमय पर नही करने एवं पूर्व में कुछ माह का राशन गबन करने से संबंधित शिकायत किया गया,जिस पर अध्यक्ष द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित राशन डीलर के विरुद्ध किए गए कार्रवाई की जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी से लेते हुए संबंधित राशन डीलर के विरुद्ध खाद्यान्न रिकवरी करने एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई करने समेत खाद्य सुरक्षा भत्ता प्रावधान के अनुसार सवा गुना राशन लाभुकों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया,जनसुनवाई कार्यक्रम में चिनिया प्रखंड के चपकली गांव में विद्यालय समय पर न खुलने एवं मध्याह्न भोजन से संबंधित भी शिकायत प्रकाश में आया,जिसे गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जांच कर नियमित रूप से विद्यालय खुलवाने एवं पठन पाठन समेत बच्चों को मध्याह्न भोजन की ससमय उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।


जन सुनवाई कार्यक्रम में गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के कुछ मुसहर परिवारों द्वारा बताया गया कि उनके पास राशनकार्ड नही है,जिस कारण उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध नही हो पा रहा है एवं जीवनयापन में काफी समस्या हो रही है,मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ ऐसे परिवारों का राशन कार्ड बनवाने की दिशा में कार्य करने एवं आकस्मिक खाद्यान्न कोष से इन परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया,जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव द्वारा रमकंडा प्रखंड के कुछ क्षेत्रों में नेटवर्क की उपलब्धता नहीं रहने के कारण ग्रामीण लाभुकों को राशन उपलब्ध होने में हो रही समस्या से अवगत कराया गया,मामले को अध्यक्ष द्वारा गंभीरता से लेते हुए ऑफलाइन माध्यम से लाभुकों की जानकारी दर्ज कर खाद्यान्न उपलब्ध कराने पर विचार करने एवं मार्गदर्शन को लेकर विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया,जिससे नो नेटवर्क जोन वाले लाभुकों को भी आसानी से खाद्यान्न मुहैया कराई जा सके।


कार्यक्रम में समाजसेवी गुलाम सरवर ने मुसहर परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया,उन्होंने बताया कि नगर उंटारी,मेराल,गढ़वा,सगमा समेत अन्य स्थानों में निवास कर रहे मुसहर परिवारों को राशन उपलब्ध नहीं हो पाता है,जिस कारण उन्हें जीवन यापन करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है,मामले को गंभीरता से लेते हुए वैसे मुसहर परिवारों को चिन्हित कर जिन परिवारों का राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी आकस्मिक खाद्यान्न कोष से राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया,जनसुनवाई कार्यक्रम में समाजसेवी सोनू सिंह द्वारा कांडी प्रखंड के जयनगरा पंचायत में वर्ष 2016 में 88 जीवित लाभुकों को मृत घोषित करने का मामला प्रकाश में लाया गया,जिसके पश्चात विभाग द्वारा मामले की जांच कर सुधार की प्रक्रिया की गई,परंतु इस बीच लाभुकों को हुए परेशानी एवं उन्हें खाद्यान्न की आपूर्ति से वंचित रखा गया,इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मामले की पूरी जानकारी ली गई,जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पिछले 6 माह में इस मामले में सुधार कर लिया गया है,अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2016 से मामले में सुधार होने तक की अवधि में लाभुकों को हुए समस्या के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा भत्ता प्रावधान के अनुसार सवा गुना राशन खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया एवं जिसके भी लापरवाही से यह हुआ उसकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी बात कही गई,जिले के कुछ पंचायतों में आवश्यकता अनुसार नए राशन डीलर नियुक्त करने,गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को गंभीर बीमारी योजना का लाभ लेने हेतु जिला स्तर से ही राशनकार्ड बनवाने या नाम जुड़वाने समेत अन्य नीतिगत मामलों को भी प्रकाश में लाया गया,जिसपर अध्यक्ष द्वारा पत्राचार कर उन मामलों में निर्णय लेने की बात कही गई,अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि अनाज के अभाव में कोई भी लाभुक भूखा ना रहे एवं भूख से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु ना हो यह सुनिश्चित की जाए,खाद्यान्न वितरण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु झारखंड राज्य खाद्य आयोग के वाट्सएप्प नंबर-9142622194 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, अध्यक्ष द्वारा जिले के सभी पंचायत भवन में NFSA से जुड़ी सभी जानकारी वाले बैनर/होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया गया,जिससे लाभुकों को उन्हें मिलने वाली सरकारी लाभ संबंधित पूर्ण जानकारी मिल सके,वहीं कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने खाद्यान्न को लेकर कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध किए गए कार्रवाई के बारे में भी बताया गया,साथ ही उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन हर योग्य लाभुकों तक राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु प्रतिबद्ध है,जन सुनवाई के माध्यम से आए सभी शिकायतों का निष्पादन अविलंब करने की दिशा में कार्य किए जाएंगे।
इनकी भी रही मौजूदगी: – जन सुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड राज्य खाद्य आयोग की सदस्य शबनम परवीन,उपायुक्त शेखर जमुआर,जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी,जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्य नारायण यादव, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी राज महेश्वरम,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय,जिला कल्याण पदाधिकारी नीलेश मुर्मू, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, समाजसेवी,लाभुक एवं अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।

