CRPF ने मनाया 85 वां स्थापना दिवस
आशुतोष रंजन
गढ़वा
जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ कैंप गढ़वा में 172वीं बटालियन ने 85 वां स्थापना दिवस मनाया,इस दौरान वाहिनी के कमांडेंट सहित सभी अधिकारियों एवं जवानों ने बटालियन मुख्यालय परिसर में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर इस महत्वपूर्ण दिवस की शुरूआत की,मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह ने एक पंक्ति जाया नहीं जाएगा शहीदों का बलिदान,अखंड रहेगा अपना हिंदुस्तान के साथ सभी में जोश और जज्बे का संचार किया,साथ ही सीआरपीएफ की वीर गाथा के संबंध में अधिकारी व जवानों को बताया तथा शहीदों के बलिदान को याद करते हुए वाहिनी कार्मिकों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की,उन्होंने अभियान के दौरान लोगों को पॉलिथीन बैग के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया,इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना और एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का निर्माण और योगदान करना है,और स्थानीय जनता को अपने परिवेश को साफ रखने के लिए प्रोत्साहित करना है,क्योंकि स्वच्छ सड़कें और परिवेश आगंतुकों को बेहतर अनुभव कराते हैं,अपशिष्ट पदार्थ कूड़ेदान में डालने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया,साथ ही यह भी कहा कि सीआरपीएफ अपनी जिम्मेवारियों के साथ-साथ जन-सरोकार व संबंधित दायित्वों के निर्वहन में हमेशा तत्पर रहता है,जिसके वजह से आज हमारा बल भारत के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल के रूप में जाना जाता है,इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय के अतिरिक्त गढ़वा जिले के सूदुर ईलाकों में तैनात 172 बटालियन के विभिन्न कंपनियों ने आम नागरिकों के साथ वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान चलाकर अपनी जिम्मेवारियों के साथ-साथ जन-सरोकार व संबंधित दायित्वों को प्रदर्शित किया,इसके अतिरिक्त बटालियन के द्वारा इस अवसर पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया,जिसका भरपूर आंनद जवानों ने लिया,मौके पर सूबेदार मेजर धीरज पवार के अलावे सीआरपीएफ बटालियन के सभी लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।