जब शिक्षक खुश हो कर पढ़ाएंगे तो बच्चे भी हर्षित हो पढ़ेंगे: अजय


आशुतोष रंजन
गढ़वा

शांति निवास उच्च विद्यालय में शनिवार को सेमिनार का आयोजन किया गया,इसमें कुल 63 शिक्षकों ने भाग लिया,सीबीएसई द्वारा आयोजित इस सेमिनार में शांति निवास उच्च विद्यालय के 39 शिक्षक एवं ओरिएंट पब्लिक स्कूल मेदनीनगर के 24 शिक्षक शामिल हुए,सीबीएसई पटना जोन के प्रशिक्षक अजय कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया,पांच घंटे तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने के विभिन्न तरीके को विस्तार पूर्वक बताया गया।

तभी बच्चे हर्षित हो कर करेंगें पढ़ाई: – प्रशिक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि जब शिक्षक खुश होकर क्लास में जाएंगे तो बच्चे भी क्लास रूम में खुश होकर शिक्षा ग्रहण करेंगे,सभी शिक्षकों को बच्चों को खुशनुमा माहौल प्रदान करना होगा,तभी वह सभी चीजों को आसानी के साथ समझ सकेंगे।

निहायत ज़रूरी है ऐसा प्रशिक्षण: – शांति निवास स्कूल की प्राचार्या सिस्टर रोशना ने कहा कि समय-समय पर बोर्ड कि और से शिक्षकों को इस तरह के प्रशिक्षण की निहायत जरूरत है ताकि वो पढ़ाने के विभिन्न आयामों को जान सकें।

इनकी भी रही मौजूदगी: – मौके पर सचिव सिस्टर लिंडा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।