पत्रकारिता मर्यादा में होनी चाहिए
आशुतोष रंजन
गढ़वा
जो लाते थे दूसरों को ख़बरों में,वो अब ख़ुद ख़बर में आने लगे,तभी तो अपराधी से ज्यादा पत्रकार जेल जाने लगे,जी हां एक पत्रकार होने के नाते मुझे ऐसा लिखना तो नहीं चाहिए पर आज ऐसा कुछ हुआ जिस कारण मुझे लिखना पड़ा,आख़िर ऐसा क्या हुआ,आइए आपको बताते हैं।
पत्रकारिता मर्यादा में होनी चाहिए: – बहुत बड़े पत्रकार एवं साहित्यकार जॉर्ज बर्नाड शॉ द्वारा कही गई एक बात आज बरबस याद आ रही है की अगर आप पत्रकार हैं तो आपको समस्त विषयों का कुछ और किसी एक विषय का पूरा ज्ञान होना चाहिए,लेकिन यहां मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है की कुछ विषय और कोई एक विषय की बात क्या करें वर्तमान गुजरते वक्त में कई ऐसे पत्रकार हैं जो पत्रकारिता के बावत किसी भी जानकारी से अनभिज्ञ हैं,जिसका आलम है की माईक हाथ में थाम ख़ुद को गर्व से पत्रकार कहने वाले पत्रकारिता का पतन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं,कोई घटना हो,समस्या हो,सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम हो या किसी व्यक्ति से लिया जाने वाला साक्षात्कार हो,उसे किस तरह कवर करना है यानी कैसे संकलन करना है इससे वो पूरी तरह अनजान हैं,जिसका नतीज़ा है की बे सिर पैर का ख़बर चला कर जहां वो पत्रकारिता को बदनाम कर रहे हैं तो वहीं सामने वाले की प्रतिष्ठा को ठेस भी पहुंचा रहे हैं,सिखाने के बावत हर वक्त वरिष्ठ पत्रकार यही कहा करते हैं की आप बेशक कलम और माइक हाथ में उठाइए लेकिन पत्रकारिता मर्यादा में रह कर कीजिए,क्योंकि जब आपकी लेखनी और आपका बोलना अमर्यादित हुआ उसी वक्त आपकी पत्रकारिता का पतन हो गया,लेकिन लाख समझाने के बाद भी ख़ुद को काफ़ी समझदार मानने वाले और कलम एवं माईक थामने वाले हाथ आज कानून के शिकंजे में आ रहे हैं।


तभी तो अब पत्रकार जेल जाने लगे: – आज एक पत्रकार के जेल जाने को ले कर हमने प्रेस वार्ता के दरम्यान ही एक पंक्ति लिखा की जो दूसरों को लाते थे ख़बर में,वो ख़ुद ख़बरों में आने लगे,तभी तो अपराधी से ज्यादा अब पत्रकार जेल जाने लगे,आपको बताएं की आज गढ़वा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा द्वारा शहर थाना में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया,जहां मौजूद सभी पत्रकारों के सामने हथकड़ी में जकड़े एक युवक को लाया गया जिसके विषय में एसपी ने बताया की यही वो आरोपी है जिसका नाम टीपू सुलतान खान है,जिसके द्वारा अपने निजी youtube चैनल भौकाल के जरिए एक व्यक्ति का साक्षात्कार लिया गया जिसके द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री,विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के विरुद्ध आपत्तिजनक बातें बोली गईं,उक्त ख़बर प्रसारित किए जाने के बाद जेएमएम नेता रतन सिंह द्वारा चैनल संचालक के साथ साथ इंटरव्यू देने वाले व्यक्ति एवं अन्य लोगों के विरुद्ध रंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई,उसी प्राथमिकी के आलोक में एसपी द्वारा मुख्यालय डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए त्वरित गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया,उसी निर्देश के आलोक में छापामारी करते हुए आरोपी पत्रकार टीपू सुलतान खान को गिरफ़्तार कर लिया गया,साथ ही एसपी ने कहा की उक्त आपत्तिजनक बात वाली ख़बर में पत्रकार के अलावे और जो भी चेहरे हैं उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज़ है और उनकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी टीम में ये भी रहे शामिल: – आरोपियों को गिरफ़्तार करने के लिए गठित टीम में मुख्यालय डीएसपी संतोष कुमार के अलावे शहर थाना प्रभारी के के साहू,रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा,पुलिस अवर निरीक्षक सूर्यप्रकाश दुबे,प्रवीण कुमार एवं आरक्षी इंद्र कुमार मंडल,सूरुभूषण कुमार सिंह,जैलेंद्र कुमार पासवान एवं अमित कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल रहे।

