इस कारण लाभुकों को राशन मिलने में हो रहा विलंब


आशुतोष रंजन
गढ़वा

अपने गढ़वा जिला के सुदूर देहात में कई परिवार ऐसे हैं जो दो निवाला सरकारी राशन के भरोसे ही पाते हैं,पर गुज़रे अगस्त माह का राशन नहीं मिलने के कारण वो राशन दुकान यानी डीलर के घर हर रोज़ एक बार इस आस के साथ पहुंचते हैं की काश देर रात अनाज आ गया होगा,पर हर रोज़ उन्हें निराश हो वापस लौट जाना पड़ रहा है,उनके साथ साथ हम आप सभी इस जानकारी से अनभिज्ञ हैं की आख़िर ऐसी कौन सी वजह हुई जो राशन नहीं मिल रहा,लोगों की परेशानी को देखते हुए उपायुक्त रमेश घोलप एवं आपूर्ति पदाधिकारी भी खासा चिंतित हैं,तो आइए गढ़वा एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राज महेश्वरम के ज़रिए उस कारण से अवगत हो लीजिए।

गढ़वा SDO ने बताया कारण: अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राज महेश्वरम के द्वारा जानकारी दी गई कि अगस्त माह का खाद्यान्न विलंब से प्राप्त होने के कारण लाभुकों के बीच अब तक शत-प्रतिशत राशन का वितरण नहीं हो सका है,विदित हो कि एनएफएसए योजना के अंतर्गत अब तक जिला को मात्र 15% ही खाद्यान्न उपलब्ध हुआ है,जिसके कारण लाभुकों के बीच पी एच एच योजना अंतर्गत चावल का वितरण नहीं किया जा सका है, परंतु इस मद में गेहूं का आवंटन पर्याप्त मात्रा में हो चुका है,अंत्योदय योजना के अंतर्गत भी अगस्त माह का खाद्यान्न आवंटन 3 दिन पूर्व ही प्राप्त हुआ है,जिसके कारण लाभुकों के बीच ससमय खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा सका है,उन्होंने बताया कि सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण अविलंब किया जाए,वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना मद अंतर्गत चावल का कोई भी आवंटन प्राप्त नहीं है,जिसके कारण पीएमजीकेवाई के अंतर्गत लाभुकों के बीच अगस्त माह के खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा सका है,इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों ने कहा कि एफसीआई से अविलंब अन्य जिलों में जो खाद्यान्न उपलब्ध है, उसे गढ़वा जिले को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है ताकि लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण कराया जा सके।