नहीं मिला कुछ भी आपत्तिजनक सामान,जब खंगाला गया हर सेल


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के साथ संयुक्त रूप से देर रात मंडल कारा में छापेमारी किया गया।

पर खंगाला जाता है हर सेल: – भले कोई भी आपत्तिजनक सामान ना मिले,पर एक छापेमारी के नियम के तहत हर सेल खंगाला जाता है,यहां बताएं की छापेमारी हेतु उपायुक्त द्वारा अलग-अलग दल गठित कर छापेमारी के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया,जिसमें राज महेश्वरम अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा,कुमार मयंक भूषण अंचल अधिकारी गढ़वा, अरुणा एवं निकिता बाला कार्यपालक दंडाधिकारी,नितेश भास्कर प्रखंड विकास पदाधिकारी मझिआंव,और फणीश्वर रजवार प्रखंड विकास पदाधिकारी डंडा द्वारा अलग-अलग सेल में पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बल के साथ उपस्थित होकर छापेमारी की गई,छापेमारी के दौरान किसी भी सेल से कोई आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त नहीं हुई,उधर उपायुक्त द्वारा जेलर से कैदियों के सुविधा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की गई,जिसमें बताया गया कि सभी कैदियों को समय पर चाय/ भोजन आदि उपलब्ध कराया जाता है,यहां डॉक्टर प्रतिनियुक्ति हैं जो जेल के कैदियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करते हैं,छापेमारी के समय कैदी सेल/शौचालय,रसोईघर सहित जेल परिसर का साफ-सफाई संतोषजनक पाया गया।