उम्मीद है की अब सजग हो जाएंगी गढ़वा की महिलाएं


आशुतोष रंजन
गढ़वा

सच कहा गया है की महिलाएं बड़ी भावुक दिल वाली होती हैं,जिसका आलम होता है की वो किसी के चिकनी चुपड़ी बातों में आ जाती हैं,तभी तो झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय की एक महिला ठग के बातों में आ कर उसके ठगी का शिकार हो गई,कैसे क्या हुआ,आइए आपको इस ख़ास ख़बर के ज़रिए बताते हैं।

जानिए कैसे ठगा उस ठग ने : – शहर की एक महिला घर से किसी दुकान में जाने को निकली,वो खरीददारी करने के बाद अपने घर को लौट रही थी,वो किसी कारणवश बेहद परेशान थी,उसी दरम्यान एक व्यक्ति उससे बातचीत के क्रम में उक्त महिला से कहता है की आप बेहद परेशान दिख रही हैं,वो महिला भी हामी भरती है की हां सच में मैं इन दिनों बहुत ज्यादा परेशान हूं,तब उस व्यक्ति द्वारा कहा जाता है की आपकी परेशानी का कारण मैं जानता हूं,अगर आप उसका निदान करना चाहती हैं तो मैं समाधान का तरीका आपको बताऊं,अपनी परेशानी से परेशान महिला द्वारा तपाक से बोला जाता है की ज़रूर बताइए,वो कहता है की आप कान,नाक और गले में यह जो सोने का गहना पहनी हैं यही आपके परेशानी का कारण है,इसी कारण आप इन दिनों परेशान हैं,हो सके तो इसे तत्काल निकाल दें,महिला उसकी बातों में आ जाती है और बिना एक पल देर किए वो गहना खोलना शुरू कर देती है,जब वो ठग यह देख लेता है की मेरी बातों का असर हुआ और वो अपने गहने को निकालने लगी तब वो अपने पास से एक छोटा सा थैला निकालता है और कहता है की इसी में सब गहने को रखते हुए बिना पीछे मुड़ कर देखे बिना दस क़दम आगे बढ़िए,महिला ऐसा ही करती है और तुरंत ना देख कर कुछ देर बाद जब वो पीछे देखती है तो ना वो थैला था और ना ही वो व्यक्ति ही मौजूद था,तब उसे समझते देर नहीं लगी की वो ठगी का शिकार हो गई,उसे ठग लिया गया,उम्मीद जता सकता हूं की इस ख़बर के बाद अब गढ़वा की महिलाएं सजग हो जाएंगी और वो किसी अनजान व्यक्ति के ऐसी बातों में आ कर ठगी का शिकार नहीं होंगी।