बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा परमेश्वरी मेडिकल सेंटर


आशुतोष रंजन
गढ़वा

परमेश्वरी मेडिकल सेंटर द्वारा आज देश की बेहतरीन ग्रामीण आईसीयू CIPACA का पहला वार्षिकोत्सव अस्पताल परिसर में मनाया गया,इस आयोजन में अस्पताल के सभी नर्सिंग स्टाफ एवं चिकत्सकों ने भाग लिया जहां सिपाका आईसीयू के सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ को सफलता पूर्वक कार्य करने के लिए सहृदय बधाई दी गई।

1000 रोगियों का किया गया इलाज़: – आईसीयू के नर्सिंग इंचार्ज आशु ने बताया कि विगत एक वर्ष में करीबन 1000 गंभीर रोगियों का उपचार किया गया,जिसमे 90% गंभीर रोगियों का सफल उपचार किया गया,विश्व स्तरीय आईसीयू सेवा प्रदान करने के लिए सिपाका आईसीयू एवं परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के संयुक्त प्रयास से गढ़वा जिले में नई क्रांति की शुरुआत हुई है,5 अगस्त 2022 को तत्कालीन डीसी रमेश घोलप एवं डॉक्टर राजा अमरनाथ ( सीईओ, सिपाका) के द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी,मात्र एक वर्ष में ही परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के अंतर्गत सिपाका आईसीयू ने जिले वासियों में यह विश्वास कायम कर दिया है कि किसी भी प्रकार की इमरजेंसी सेवा में( पहले 6 घंटे गोल्डन आवर) सिपाका आईसीयू की टीम चौबीसों घंटे सेवा के लिए तैयार है।

सिपाका के सहयोग से हम दे पा रहे बेहतर इलाजिय सुविधा: – उधर परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के निदेशक डॉक्टर कुमार निशांत सिंह ने बताया की आईसीयू चलाने के लिए जो संगठित टीम के साथ साथ 24 घंटे आईसीयू डॉक्टर की जरूरत थी उसे सिपाका की टीम ने पूरा कर दिया है,साथ ही उनके सभी पैरामेडिकल स्टाफ किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं,जिसका सुपरिणाम है की हम लोगों को बेहतर इलाजिय सुविधा दे पा रहे हैं।