क्षेत्र का चहोमुखी विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है: अध्यक्ष


आशुतोष रंजन
गढ़वा


झारखंड में कई ऐसे नगर पंचायत क्षेत्र हैं जो आज भी विकास के बाट जोह रहे हैं,लेकिन इसी राज्य का एक नगर पंचायत क्षेत्र ऐसा भी है जो विकास के पथ पर तेज़ी से अग्रसर हो रहा है,हम बात यहां श्री बंशीधर नगर पंचायत की कर रहे हैं,जहां अध्यक्ष के प्रयास से नित नए आयाम गढ़े जा रहे हैं,बात आज की करें तो एक दो नहीं बल्कि कई महत्वपूर्ण विकासीय योजनाओं की आधारशिला रखी गई,वो योजनाएं कौन कौन हैं और उक्त मौक़े पर अध्यक्ष द्वारा क्या कहा गया आइए आपको इस ख़बर के ज़रिए बताते हैं।

विकास के पथ पर तेज़ी से अग्रसर हो रहा नगर पंचायत: श्री बंशीधर नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न वार्डों में 78 लाख 56 हजार की लागत से 5 योजनाएं जो अत्यंत महत्वपूर्ण हैं,जिनमें पीसीसी पथ सीसी नाली शामिल है,वार्ड नंबर 4 स्थित इसराइल अंसारी के घर से नंदलाल प्रसाद के घर तक आरसीसी नाली पटिया का निर्माण,वार्ड नंबर 7 में राजेंद्र राम के घर से मिशन मोड़ तक पीसीसी पथ निर्माण,उमेश पासवान के घर से खखनु पासवान के घर तक पीसीसी पथ निर्माण,वार्ड नंबर 5 में अनुमंडल कार्यालय से सिविल कोर्ट कॉर्नर तक पीसीसी पथ निर्माण,वार्ड नंबर 14 में इंदिरा महतो के घर से बाकी नदी तक आरसीसी नाली पटिया का निर्माण योजना की आधारशिला नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी और उपाध्यक्ष लता देवी द्वारा संयुक्त रूप से राखी गई।

क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है: आधारशिला के मौक़े पर मौजूद लोगों से मुखातिब होते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी ने कहा कि विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है,नगर पंचायत क्षेत्र में सभी महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित किए जा रहे हैं,जिसका लाभ नगर पंचायत क्षेत्र वासियों को मिल रहा है,प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सत प्रतिशत लोगों को मुहैया कराया गया है,महिला समूह के माध्यम से घरेलू उद्योग के लिए प्रेरित कर प्रोत्साहन राशि दिया गया है जिससे आत्मनिर्भर महिलाएं रोजगार कर रही हैं,हमने चुनाव के वक्त सड़क नाली पानी की व्यवस्था करने का वादा किया था,और आज सभी वादे तेज़ गति से पूरे हो रहे हैं,प्रत्येक वार्डों में 6 लाख 89 हजार की लागत से 3 नल जल योजना का अधिष्ठापन कराया जा रहा है,नगर पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान कई ऐसी योजनाएं जनहित में ली गई थी,जिसका धरातल पर उतारने का पूरा प्रयास हमने किया है,क्षेत्र को पूरी तरह से सजाने संवारने के वादे को हमने जमीन पर उतारा है,कई और बड़ी योजनाएं बहुत जल्द निविदा प्रक्रिया कर धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है,जिसमें पर्यटन के दृष्टिकोण से पार्क का निर्माण,सोलरयुक्त स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन सभी वार्डों में किया जाना है,नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत स्टेडियम निर्माण के निमित प्रस्ताव स्वीकृति हेतु राज्य सरकार को भेजा जा चुका है, नगर पंचायत क्षेत्र के सभी मूलभूत समस्याओं पर पैनी नजर रखते हुए उसका निराकरण करने के लिए मैं तत्पर हूं,जिस आशा और विश्वास के साथ बंशीधर नगर पंचायत की जनता ने मुझे इस पद पर आसीन किया है उसका बखूबी हमें ख्याल है,उनकी मान प्रतिष्ठा का ख्याल रखते हुए सभी जनहित के कार्यों को सरजमीन पर उतारा जा रहा है।

ये भी रहे मौजूद: मौके पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे,वार्ड पार्षद राजकुमार,वार्ड पार्षद शंभू राम,वार्ड पार्षद अनिल प्रसाद गुप्ता,सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता,नंदलाल प्रसाद,रामेश्वर प्रसाद,मदन प्रसाद,सुधीर सिंह,पुनीत शुक्ला,लखन पासवान,अशोक पासवान,बालेश्वर ठाकुर,चुन्नू पांडे सहित कई लोग मौजूद रहे।