एसपी की युक्ति से गढ़वा को मिलेगी नशा से मुक्ति:लक्ष्मीकांत


आशुतोष रंजन
गढ़वा

नक्सली,अपराधी और नशा के विरुद्ध जब जब गढ़वा में पुलिस को सफ़लता हासिल होती है तब तब मैं लिखता हूं की जिला को नक्सलियों एवं अपराधियों के साथ साथ नशामुक्त बनाने की दिशा में प्रयासरत एसपी अंजनी कुमार झा के कुशल नेतृत्व में काम कर रही पुलिस टीम को हर ओर सफ़लता हासिल हो रही है,आज बात हम नशा के विरुद्ध हुई कार्रवाई की करेंगें।

यहां हुई कार्रवाई: आपको बताएं की जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर अवस्थित उड़सुगी गांव में अवैध देशी शराब बनाए जाने की सूचना वरीय अधिकारी को मिल रही थी,उसी सूचना के आलोक में आज शहर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गांव पहुंच कार्रवाई की गई,जहां पर बड़े पैमाने पर शराब बनाए जाने की सूचना सत्य सच साबित हुई,वहां देखा गया की अवैध शराब बनाए जाने का कुटीर उद्योग ही संचालित हो रहा था,तत्काल सभी भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए गिला जावा महुआ और शराब बनाए जाने वाले उपकरण और बर्तनों को नष्ट किया गया।

मिलेगी गढ़वा को नशा से मुक्ति: कार्रवाई के उपरांत शहर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने कहा की जहां एक ओर नक्सलियों और अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाई जा रही है ताकि जिला नक्सलियों एवं अपराधियों से पूरी तरह मुक्त हो,ठीक उसी तरह नशामुक्त बनाने का भी अभियान अनवरत चलायमान है,जहां भी नशे के अवैध कारोबार की सूचना मिलती है,त्वरित कार्रवाई होती है,और आपलोग देख भी रहे हैं की लगातार सफ़लता भी हासिल हो रही है,इसका सारा श्रेय अपने पुलिस कप्तान को जाता है क्योंकि उनके ही कुशल निर्देशन में हम सभी एक टीम वर्क के रूप के काम कर रहे हैं ताकि उनका जो लक्ष्य है जिला को नशामुक्त बनाने का वो जल्द हासिल हो सके,इसमें कोई दो राय नहीं कि उनकी युक्ति से गढ़वा को बहुत जल्द मिलेगी नशा से मुक्ति।