मुसहर के ज़मीन पर है MLA का आवास


आशुतोष रंजन
गढ़वा

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी ने झामुमो नेताओं से पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधि पर उठाए गए सवालों का जबाव देने की चुनौती दी है,उन्होंने कहा कि कल्याणपुर में जहां वर्तमान विधायक का घर है,वह जमीन मूसहर परिवार का है,झामुमो के लोगों को इस मामलें में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए,उन्होंने कहा कि झामुमो के कुछ लोग प्रेसवार्ता कर व सोशल मीडिया में पूर्व विधायक के बारे में ठेकेदारी करने की बात बोल रहे है,जबकि पूर्व विधायक स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि वह मुंशी से लेकर ठेकेदारी तक का सफर तय किए है,इसमें गलत क्या है.?,उन्होंने कहा कि यह भी सनद रहे की पूर्व विधायक किसी हत्या,चोरी और आर्म्स एक्ट के मामलें में अभियुक्त नहीं हैं,उन्होंने कहा कि वर्तमान में झामुमो के कुछ लोग खुद को निष्पक्ष और दूध का धूला हुआ साबित कर रहे हैं,जबकि पूर्व विधायक द्वारा अपने शासनकाल के दौरान झामुमो के कई कार्यकर्ताओं को बहन के शादी से लेकर ईलाज तक में बढ़चढ़ कर सहयोग किया गया है,इसके अलावे जिन झामुमो कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज है उनमें कई लोग पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए पूर्व विधायक के पास लगातार दरबार लगा रहे थे,वैसे लोग वर्तमान में स्थानीय जनप्रतिनिधि को खुश करने के लिए पूर्व विधायक पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।