शुरू हुई जांच
आशुतोष रंजन
गढ़वा
राज्य मुख्यालय से एक बड़ी ख़बर आ रही है की एक बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत हो गई है,बताया जा रहा है की हाईकोर्ट के जज एस एन पाठक के बॉडीगार्ड बलराम एक्का की मौत गोली लगने से हो गई है,घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया की अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा,जांच शुरू कर दी गई है की आख़िर उसके द्वारा आत्महत्या की गई है या एक्सीडेंटल गोली लगी है,उधर बताएं की बलराम एक्का गुमला के रहने वाले थे,जो फिलवक्त जज एस एन पाठक के आवास पर हाउस गार्ड के रूप में कार्यरत थे,गोली AK 47 से चलना बताया जा रहा है।