निजी क्लीनिक में चल रहा इलाज़
आशुतोष रंजन
गढ़वा
मरीज़ को देखना,उनका बेहतर इलाज़ करना,गंभीर हालात से उबारते हुए उनकी ज़िंदगी महफूज़ रखने वाले डॉक्टर जिन्हें हम धरती का भगवान कहा करते हैं,लेकिन आज ख़ुद भगवान की जान ही सांसत में आ गई,आपको एक बड़ी ख़बर से अवगत कराएं की पलामू जिले के एक चर्चित डॉक्टर द्वारा बेहोशी की दवा का ओवरडोज ले लिया गया,जिससे उनकी स्थिति बेहद गंभीर हो गई है,आनन फानन में उन्हें इलाज़ के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है,उधर उनका इलाज़ चल रहा है तो इधर चर्चा भी शुरू हो गई है की आख़िर ऐसा क्या हुआ की डॉक्टर साहब को ऐसा करना पड़ा.? साथ ही लोग उनकी सलामती की दुआ भी कर रहे हैं।