ऐसे भी होती है दुर्घटना


आशुतोष रंजन
गढ़वा

हम आप दो पहिया या चारपहिया चलाएं तब या सड़क पर पैदल चलते वक्त भी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं लेकिन कभी कभी ऐसे भी दुर्घटना होती है जैसा की आज गढ़वा में घटित हुआ,घटना गढ़वा जिला मुख्यालय के रंका मोड़ पर घटित हुई,दरअसल बिहार के नवादा गांव निवासी एक ट्रक चालक एकाएक गाड़ी ख़राब हो जाने के कारण वहीं मोड़ पर ही ट्रक खड़ा कर उसके नीचे पहुंच उक्त खराबी को ठीक कर रहा था,जब वो उसे ठीक कर लिया तो गाड़ी के नीचे से बाहर निकलने लगा,वो निकल ही रहा था की एक कार सवार द्वारा उसके पैर को कुचल दिया गया,जिसमें उसका दायां पैर पूरी तरह ज़ख्मी हो गया,उधर मोड़ पर सड़क सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों द्वारा जहां एक ओर उक्त जख्मी चालक को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज़ चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर उक्त कार को जब्त कर शहर थाना ले लाया गया है।