सरकार के नहीं भ्रष्टाचार के मुखिया हैं हेमंत सोरेन : रितेश
आशुतोष रंजन
गढ़वा
राजनीति में जहां एक ओर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप के ज़रिए ज़ुबानी अल्फाज़ जलता है तो वहीं दूसरी ओर दोनो विरोध स्वरूप एक दूसरे के नेता का पुतला भी जलाया करते हैं,ऐसे में हम बात आज की करें तो आज तो पुतला दहन बड़ा अजीब मौक़े पर हुआ,दरअसल भाजपा युवा मोर्चा द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री का उस वक्त पुतला जलाया जा रहा था जब वो पड़ोसी जिला पलामू में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे,अनवरत विरोध करने वाली भाजपा द्वारा आख़िर आज क्यों मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया,आइए आपको बताते हैं।
गढ़वा में जल रहा था उनका पुतला : – आपको बताएं की भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रंका मोड़ गढ़वा में जेएसएससी द्वारा आयोजित नगर पालिका सेवा संवर्ग नियुक्ति परीक्षा में धांधली मामले में हेमंत सोरेन का पुतला जलाया,इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा रंका मोड़ पर मुख्यमंत्री का पुतला बना कर बजाप्ते शव यात्रा निकाला गया,इस दौरान हेमंत सरकार मुर्दाबाद,भ्रष्टाचारी सरकार वापस जाओ,युवा विरोधी सरकार इस्तीफा दो आदि अनेकों नारे भी लगाए जा रहे थे।
भ्रष्टाचार के मुखिया हैं हेमंत सोरेन : – मौके पर जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने बड़े ही तल्ख़ लहज़े में कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के नहीं बल्कि झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुखिया हैं,चारों तरफ खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है,युवाओं के अधिकारों को पैरों तले रौंदा जा रहा है,वहीं हेमंत सरकार सबकुछ सामने से देखने और समझने के बाद भी चुप्पी साधे हुए है,उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में युवा रोजगार के लिए तड़प रहें हैं,युवाओं का भविष्य चौपट हो चुका है,चार साल से एक भी बहाली नहीं हुआ है वहीं अगर कुछ परीक्षा हो रहा है तो उसे भी दलालों के हाथों बेच दिया जा रहा है,आखिर झामुमो सरकार में गरीब छात्रों को नौकरी कैसे मिलेगी,उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा था लेकिन सरकार बनने के बाद हेमंत सरकार ने झारखंड को लुटने का काम किया है जिसे जनता देख रही है आनेवाले दिनों में यही युवा हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी,उन्होंने कहा कि अगर परीक्षा को रद्द नहीं किया गया तो भाजयुमो कार्यकर्ता हेमंत सरकार का ईट से ईट बजाने का काम करेंगे।
इनकी भी रही मौजूदगी : उक्त पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुराज पांडेय,भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र दुबे,मिडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अरुण तिवारी महामंत्री विकास तिवारी मिडिया प्रभारी नवीन जायसवाल कैलाश कश्यप सुप्रीत केशरी अनवर साह अरविंद धर दूबे मुरली श्याम तिवारी बृजेन्द्र पाठक ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री रविन्द्र जायसवाल दीपक तिवारी दीपक चौधरी राम उनय तिवारी खुर्शीद आलम विकास तिवारी,राजेन्द्र गुप्ता,प्रिंस तिवारी,यशवंत मिश्रा,कृपाल सिंह मिथलेश तिवारी,राजेश्वर बैठा,धनंजय विश्वकर्मा,मुंजकेश तिवारी,ओमप्रकाश पासवान,बृजेश धर दूबे राजकुमार सहित अन्य कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।




