गढ़वा में भी हैं सुपारी किलर


आशुतोष रंजन
गढ़वा

आख़िर विधायक की गिरफ़्तारी हो ही गई,पुलिस कई रोज़ से उक्त मामले में गिरफ्तारी को ले कर प्रयासरत थी,उस अनथक प्रयास से सफ़लता हासिल हुई और एक हत्याकांड मामले में विधायक को गिरफ़्तार कर लिया गया,किसकी हत्या हुई थी और वो कौन है विधायक,आइए इस ख़ास ख़बर के ज़रिए जानिए।

गढ़वा में विधायक गिरफ़्तार: ख़बरों के ज़रिए आपने ज़रूर जाना होगा की गढ़वा जिला के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में कुछ रोज़ पहले दसू मेहता की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वो मॉर्निंग वॉक पर निकला था,जंगीपुर गांव निवासी उक्त दसू मेहता की हत्या के बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज़ करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया था,अनुसंधान के क्रम में ही पुलिस को जानकारी मिली की इस हत्या प्लान का मास्टरमाइंड विधायक है,पुलिस द्वारा उसे गिरफ़्तार कर लिया गया,यहां पर आपको बता देना ज़रूरी है की यह गिरफ़्तार व्यक्ति वो वाला विधायक नहीं जैसा आप अब तलक सोच रहे हैं,दरअसल उसका नाम इसराइल अंसारी उर्फ विधायक है,गांव में लोग किसी किसी को मुखिया और विधायक कहा करते हैं,ठीक उसी तरह इसे भी गांव के लोग विधायक कहते हैं,तभी हमने लिखा की विधायक की गिरफ़्तारी हुई है।

गढ़वा में भी हैं सुपारी किलर: ऐसे तो कालांतर में गढ़वा शहर मुख्यालय के साथ साथ गांव देहात में भी कई अपराधी गैंग हुआ करते थे,वो अपराधी आज भी हैं,लेकिन अब उनके द्वारा खुद को आपराधिक घटनाओं से अलग कर लिया गया है,क्योंकि अब वो अपहरण,फिरौती और हत्या जैसे वारदात को अंजाम देने की जगह ज़मीन माफ़िया बन गए हैं,अब उनके द्वारा ज़मीन कब्ज़ा,ख़रीद और बिक्री का कारोबार किया जा रहा है जिसमें लागत से ज्यादा फ़ायदा है,लेकिन इस हत्या की घटना और इसके बाद हुए खुलासे के बाद यह सोच कर पेशानी पर बल आ गया की वर्तमान गुजरते वक्त में भी अपने गढ़वा जिला में पैसा ले कर हत्या करने वाले यानी सुपारी किलर हैं,आपको बताएं की दसू मेहता के हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा मास्टरमाइंड विधायक एवं सुपारी किलर अरविंद शुक्ला को गिरफ़्तार किया गया है,जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद केशरी ने बताया की घटना के बाद एसपी अंजनी कुमार झा द्वारा एक टीम गठित की गई थी उक्त टीम के अनथक प्रयास से इस हत्याकांड का खुलासा किया गया और गिरफ़्तारी की गई,उनके द्वारा बताया गया की इसराइल अंसारी उर्फ विधायक ने हत्या के बावत जानकारी दी की दसू मेहता तंत्र मंत्र का काम किया करता था,जिस कारण हमारे घर में बहुत परेशानी होती थी,मेरे भाई की मौत भी उसके तंत्र मंत्र के कारण ही हुई थी,इसी कारण मैं उसकी हत्या का प्लान बनाया और जतपुरा निवासी अरविंद शुक्ला से मुलाकात कर एक लाख की सुपारी दिया,और उधर सुपारी किलर अरविंद द्वारा अपने साथियों के साथ मिल कर दसू की रेकी कर स्टेशन रोड में उसकी हत्या कर दी गई,अधिकारी ने बताया की इन दोनो के साथ साथ तीन अन्य लोग भी इस हत्याकांड में शामिल हैं जिनकी जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।

ये भी रहे मौजूद: गिरफ्तारी के बावत किए जा रहे प्रेसवार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ इंस्पेक्टर राजेश कुमार,थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार सिंह,कुमार विक्रम सिंह,सुनील कुमार दास,विक्की कुमार,जितेंद्र भगत एवं कई अन्य मौजूद रहे।