काम में नहीं आएगा व्यवधान,एक और जेसीबी करेगा समस्या का समाधान


आशुतोष रंजन
गढ़वा

राज्य के किसी नगर निकाय द्वारा किए जा रहे विकास को देखना हो तो आपको कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं है,झारखंड के गढ़वा चले आइए जहां अवस्थित नगर परिषद द्वारा किए गए और अनवरत किए जा रहे विकास अपने आप में एक नायाब उदाहरण है,उक्त बातें उक्त नगर परिषद की अध्यक्ष पिंकी केशरी ने कही,दरअसल आज उनके द्वारा उस मशीन का उदघाटन किया गया जो शहर के लिए काफ़ी उपयोगी सिद्ध होने वाली है।

एक और जेसीबी करेगा समस्या का समाधान: – नगर परिषद गढ़वा द्वारा आज एक और उपक्रम की खरीदारी की गई,नगर परिषद में एक और जेसीबी की खरीदारी की गई,एक जेसीबी तो पहले से है ही लेकिन कोई भी पर्व त्योहार छठ दशहरा, दीपावली,मोहर्रम एवं ईद आने के बाद शहरवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था, उक्त परेशानी को दिली शिद्दत से महसूस करते हुए अध्यक्ष पिंकी केसरी ने अपने बोर्ड में पारित कर इसकी खरीददारी का आदेश देते हुए टेंडर किया था,जेसीबी की खरीददारी हुई और आज अध्यक्ष पिंकी केशरी,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार एवं वार्ड पार्षद सविता देवी,मीरा कुमारी एवं अंजू देवी द्वारा संयुक्त रूप से विशेष पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़कर पूजा की गई।

विकास मतलब गढ़वा नगर परिषद: – मौक़े पर मौजूद लोगों से मुखातिब होते हुए अध्यक्ष पिंकी केशरी ने कहा की आप सभी तो नज़र कर ही रहे हैं लेकिन मुझे भी कहने में कोई हिचक नहीं है की विकास मतलब गढ़वा नगर परिषद,जिस उद्देश्य और चाहत के साथ मुझे लोगों ने अध्यक्ष के रूप में चुना,उस उद्देश्य के साथ साथ सबकी विकासीय चाहत को पूरा करने के लिए मैं भी कोई कसर नहीं छोड़ी,आज जिस रूप में इस नगर परिषद क्षेत्र का विकास हुआ है शायद ही कोई नगर परिषद होगा जहां इतने विकासीय कार्य हुए होंगें,लोगों की भावना का ख्याल करते हुए जहां एक ओर सार्वजनिक कार्य सरजमीन पर कार्यान्वित हुए वहीं दूसरी ओर व्यक्तिगत रूप में लोगों को आवास भी दिए गए,आज हर वार्ड में पीएम आवास के ज़रिए पक्के मकान नज़र आते हैं,बिजली के बिना वार्ड के लोग अंधेरे में जीवन बसर ना करें इस लिहाज़ से वार्डों में सोलर युक्त लाइट लगाए गए,बात पानी की करें तो लाखों रुपए की लागत से जलमिनार बनाए गए जिससे लोगों को पानी मिल रहा है,साथ ही साथ वो सभी विकास के कार्य धरातल पर हुए जो ज़रूरी थे,अध्यक्ष ने कहा की बहुत जल्द नगर परिषद के कई वार्डो में 3500 लीटर का डस्टबिन जहां पर ज्यादा कचरा की मात्रा है वहां पर रखने की शुरुआत की जा रही है,उसके लिए डंपर प्रेशर मशीन की खरीददारी की गई है,साथ ही धूल उठाने वाला रोड स्वीपिंग मशीन की भी खरीदी भी की जा रही है,कहने का मतलब की जो भी जरूरत के उपकरण हैं उससे अपने नगर परिषद को पूरी तरह सुदृढ़ कर दिया जाएगा ताकि वक्त आने पर इसकी कसक ना हो की काश वो उपकरण हमारे पास होते तो आज यह काम पूरा हो जाता,काम कभी ख़त्म नहीं होता,इसलिए कह रही हूं की बहुत काम हुए हैं,साथ ही बहुत काम अभी करना बाक़ी भी है,लेकिन इतना विश्वास दिलाना चाहती हूं की जिस तीव्रता से नगर परिषद का विकास हम सभी एक साथ हो कर रहे हैं,आगे भी करते रहेंगे और आप सबों का साथ मिला तो आने वाले पांच वर्षों में गढ़वा नगर परिषद विकास के मामले में पूरे राज्य में अग्रणी होगा।

ये भी रहे मौजूद: – इस मौके पर मुख्य रूप से नगर परिषद के सहायक अरशद अंसारी,प्रधान सहायक विकास दुबे,सिटी प्रबंधक ओमकार यादव,सिटी मिशन मैनेजर एवं सीआर पी सभी महिला कर्मचारी सहित संवेदक पुरन तिवारी,बिट्टू उपाध्याय,संतोष केसरी,अजीत कमलापूरी,राजेश विश्वकर्मा,धर्मेंद्र विश्वकर्मा,अजीत कमलापुरी गोरख विश्वकर्मा,पवन शर्मा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।