हत्या पर राजनीति करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए


आशुतोष रंजन
गढ़वा

संविधान दिवस के अवसर पर गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नमन किया,मंत्री ने शनिवार को चिनियां बाजार स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया,मौके पर मंत्री ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में देश के प्रत्येक नागरिक को एक समान हक एवं अधिकार प्रदान किया है।

हत्या पर राजनीति करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए: – क्षेत्र के विकास के निमित मैराथन शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान चिनियां पहुंचे मंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य मरहूम अयूब मंसूरी के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मुलाकात किया,उन्होंने परिजनों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया,मंत्री ने कहा कि हत्या पर राजनीति करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए,ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने अयूब मंसूरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।