गढ़वा की चार सड़कें बनेंगी,साढ़े पंद्रह करोड़ रुपए हुए स्वीकृत


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के जर्जर हो चुके चार सड़कों का विशेष मरम्मति कार्य किया जाएगा,इसके लिए झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग ने करीब 18 किलोमीटर सड़क के लिए लगभग साढ़े पंद्रह करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

ये सड़कें हुई हैं स्वीकृत: – जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि जिले की कई सड़कें काफी जर्जर हो चुकी हैं,जिन्हें विशेष मरम्मति की आवश्यकता है,पहले चरण में गढ़वा प्रखंड के चार सड़कों की विशेष मरम्मति के लिए झारखंड सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है,इसके तहत गढ़वा प्रखंड के पीडब्ल्यूडी पथ तिलदाग कर्बलाह से दुर्गा मंदिर होते हुए बर टोला मुख्य नहर तक करीब साढ़े चार किलोमीटर सड़क की तीन करोड़,60 लाख, 51 हजार,600 रुपए,तिलदाग पीडब्ल्यूडी पथ से तिलदाग,गिजना,खोन्हर होते हुए अकड़ी टोला तक करीब साढ़े सात किलोमीटर सड़क चार करोड़,94 लाख,66 हजार 400 रुपए,परसाहा आरआईओ रोड रवाना टोला शिव स्थान से लखना आरईओ रोड तक लगभग चार किलोमीटर सड़क तीन करोड़,16 लाख,91 हजार, 600 रुपए तथा फरठिया आरईओ रोड सहंगु राम के घर से हनुमान मंदिर,खजुरी सीमाना होते हुए चुना फैक्ट्री तक करीब साढ़े चार किलोमीटर सड़क का तीन करोड़,25 लाख,35 हजार, 700 रुपए की लागत से विशेष मरमति कार्य किया जाएगा, उन्होंने कहा कि यह सभी गढ़वा प्रखंड की बड़ी आबादी को जोड़ने वाली सड़के हैं,जिनकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है,लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है,बरसात से पूर्व इन सभी का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

सारे वादे होंगें पूरे,कोई काम नहीं रहेगा शेष: – मंत्री ने कहा कि आवश्यकतानुसार पूरे क्षेत्र में नए सड़कों के निर्माण के साथ-साथ पुराने सड़कों की भी मरमति कराई जा रही है,जिससे आवागमन को सुलभ बनाया जा सके,इस क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से लंबे समय से इन सड़कों की मरम्मति की मांग की जा रही थी जो आज पूरी हो गई,मरम्मति के लिए अन्य सड़कों का भी चयन किया गया है,जिसे प्राथमिकता के आधार पर बारी-बारी से पूरा किया जाएगा,कहा कि वे गढ़वा के हर कोना-कोना के विकास के लिए संकल्पित हैं,सीमित संसाधन में भी काफी तेजी से सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किया जा रहा है,यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद एवं सहयोग मिलता रहा तो अपने संकल्प को निश्चित रूप से पूरा करेंगे।