ना रखिए मन में असंतोष,लक्ष्य के अनुरूप काम करता रहेगा आपका संतोष


आशुतोष रंजन
गढ़वा

आरक्षण के मुद्दे पर झारखंड में नगर निकाय चुनाव पर तात्कालिक विराम भले लग गया हो पर जो संभावित प्रत्याशी थे उनके द्वारा अपने अपने तरीके से जनसंपर्क अब भी जारी है,होना भी चाहिए क्योंकि लोगों के दिमाग़ से उतर जाना एक चुनावी उम्मीदवार के लिए ठीक नहीं होता,हम आप इस बात से तो बखूबी वाक़िफ हैं की चुनाव में आने वाले लोग एक दूसरे के प्रति ज़ुबानी बयानबाजी किया करते हैं,ऐसे में बात अगर हम गढ़वा की करें तो यह राज्य का वो जिला है जहां कुछ ज्यादा ही बयानबाजी हुआ करता है,लेकिन उन सबों में से एक प्रत्याशी ऐसा भी है जिसके द्वारा कसा गया एक तंज़ विरोधियों के दर्जनों जुमलों पर भारी पड़ता है,हम बात यहां समाजसेवी,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं नगर परिषद के अध्यक्ष पद प्रत्याशी संतोष केशरी की कर रहे हैं,जिनके द्वारा लच्छेदार अल्फाजों के ज़रिए विरोधियों के ऊपर तंज़ कसा गया,आख़िर क्या कहा गया,आइए आपको बताते हैं।

लेकिन वो देख लेंगे,हम ही दागेंगें गोल: – जिला फुटबॉल संघ द्वारा खिलाड़ियों के चयन हेतु एक ट्रायल रखा गया,रामासाहु स्कूल के मैदान में आयोजित ट्रायल के मौक़े पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केशरी को आमंत्रित किया गया,जहां उनके द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत बॉल को किक मार कर ट्रायल मैच की शुरुआत की गई,खेल के पश्चात मौजूद खिलाड़ी एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए संतोष केशरी ने कहा की जहां एक ओर अपने जिला के खिलाड़ियों में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है वहीं दूसरी ओर खेल संघ द्वारा भी उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के निमित समय समय पर ऐसे खेल आयोजन किए जाते हैं,जिसके लिए संघ के पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं,वहीं स्थानीय विधायक सह सूबे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी जिले में खेल को बढ़ावा देने को ले कर प्रतिबद्ध हैं,उनकी वो प्रतिबद्धता हर वक्त इस रूप में नुमाया हो रहा है की जहां एक तरफ़ जिला मुख्यालय और सुदूर गांव में भी खेल का आयोजन हो रहा है जहां खिलाड़ियों के अंदर छुपी हुई खेल प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है,तो वहीं दूसरी ओर देश और देश से बाहर विदेशों में आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए सहयोग दे कर भेजा जा रहा है,जहां वो अपने उम्दा खेल के जौहर का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल कर रहे हैं,जिन्हें लौटने के उपरांत मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा है,कहने का मतलब की गढ़वा में खेल का भी चहोमुखी विकास हो इसके लिए मंत्री मिथिलेश ठाकुर पूरी तरह संकल्पित हैं,उधर अपने उसी संबोधन के दरम्यान संतोष केशरी ने कहा की मैं औरों की तरह ज़्यादा तो कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि मेरे विरोध का राग वो बेशक अलापते रहें,पर मेरा जो विकास का ध्येय है वो अनवरत रहेगा ताकि नगर परिषद क्षेत्र पूरी तरह विकसित हो कर राज्य में अग्रणी नगर परिषद के रूप में शुमार हो,परंतु आज के मौक़े पर उन्हें ज़रूर कहूंगा कि “वो बनाते रहें माहौल,लेकिन वो देख लेंगे,हम ही दागेंगें गोल।”