जपला के बाद गढ़वा पहुंचा हाथियों का झुंड


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झारखंड के हुसैनाबाद में फसलों को रौंदने और घरों को ध्वस्त करने के साथ साथ दो ग्रामीणों की जान ले लेने के बाद दर्जनों हाथियों का झुंड गढ़वा पहुंच चुका है,अब गढ़वा में उन हाथियों द्वारा कहां उत्पात मचाया जा रहा है आइए आपको बताते हैं।

हाथी का हमला: गढ़वा में हाथियों ने कहां हमला बोला है इस बावत आपको बताएं की हुसैनाबाद से निकल कर मझिआंव होते हुए दर्जनों हाथियों का एक बड़ा झुंड आज शाम गढ़वा के विकताम,बसरिया और बौराहा गांव में पहुंच चुका है,जहां एक तरफ उनके द्वारा फ़सल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर शाम के वक्त अपने खेत की ओर जा रहे बौराहा गांव निवासी सुरेंद्र यादव को अपना निशाना बनाया,बताया जा रहा है की हाथी के गांव पहुंचने से अनजान सुरेंद्र जब खेत के करीब पहुंचा तो अपने सामने एकाएक हाथियों को देख वो जब तक कुछ समझ पाता तब तक हाथियों ने उस पर हमला बोल दिया,उस हमले में वो बुरी तरह ज़ख्मी हो गया,फिलवक वो सदर अस्पताल में इलाजरत है,इधर हाथियों के गांव में आने और एक व्यक्ति पर हमला किए जाने से ग्रामीण पूरी तरह दहशत में हैं,उनके द्वारा हाथियों से बचाने की गुहार लगाई जा रही है।