आप बेशक कोशिश करें करने का आहत,पर हम पहुंचाते रहेंगे राहत: पिंकी


आशुतोष रंजन
गढ़वा

जिस तरह गढ़वा नगर परिषद के बारे में अलाव नहीं जलाए जाने की चर्चा हो रही थी ठीक उसी तरह अब तक कंबल का वितरण नहीं किया जाना भी उनके चर्चा में शामिल हो गया था पर जहां एक ओर कुछ रोज़ पहले हर चौक चौराहे पर लकड़ी जला कर अलाव की चर्चा पर विराम लगाया गया था ठीक उसी तरह आज कंबल वितरण करने की शुरुआत करते हुए इस चर्चे पर भी पूर्ण विराम लगा दिया गया,आज किस वार्ड से कंबल बांटने की शुरुआत हुई और उस मौक़े पर अध्यक्ष ने क्या कहा आइए आपको बताते हैं।

गरीबों को इस जाड़े में संबल: – हम इस पंक्ति से शुरुआत करें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी की नगर परिषद का कंबल देगा गरीबों को इस जाड़े में संबल”, क्योंकि जहां एक ओर इस हाड़ कंपाते ठंढ में गरीब अपने देंह पर कंबल आने का आस देख रहे थे वहीं विरोधी ज़ुबान चर्चा भी करने लगे थे,कहां से शुरुआत हुई उस बावत आपको बताएं की अध्यक्ष पिंकी केशरी और उपाध्यक्ष मीरा पांडेय टंडवा स्थित वार्ड नंबर उन्नीस में पहुंची जहां उनके द्वारा सभी वृद्ध,दिव्यांग,लाचार एवं असहाय परिवारों को कंबल दे कर आज से नगर परिषद में वितरण की शुरुआत की गई।

हम पहुंचाते रहेंगे राहत: – वितरण के उपरांत मौक़े पर मौजूद लोगों से मुखातिब होते हुए अध्यक्ष पिंकी केशरी ने कहा कि सभी 21 वार्डों में गरीब,वृद्ध एवं दिव्यांगों को चिन्हित कर उनके बीच कंबल का वितरण आज से शुरू कर दिया गया है,साथ ही कहा की कोई भी वैसे व्यक्ति जिनके पास कंबल या गरम कपड़ा का साधन नहीं है वैसे लाचार गरीब परिवार को नगर परिषद कंबल मुहैया कराएगी,साथ ही विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा की आप चर्चा बेशक करें,इससे मुझे फ़र्क नहीं बल्कि आपके उस चर्चे से कुछ अलग और नया करने की शक्ति मिलती है और एक नए ऊर्जा के साथ काम होता है,लेकिन आपके ज़ुबान से अच्छे कामों की चर्चा भी होनी चाहिए क्योंकि स्वच्छ राजनीति को वही परिभाषित करेगा,साथ ही अंतिम में कहा की आप बेशक कोशिश करें अपनी बातों से करने का आहत,पर हम यूं ही विकास करने के साथ साथ पहुंचाते रहेंगे राहत,उधर उपाध्यक्ष मीरा पांडेय ने कहा कि सभी 21 वार्डों में वर्तमान में 40,40 पीस कंबल सभी वार्ड पार्षदों को मुहैया करा दिया गया है,अगर इसके बावजूद कंबल की कमी होगी तो नगर परिषद द्वारा फौरन मुहैया कराया जाएगा।

ये भी रहे मौजूद: – इस मौके पर मुख्य रूप से उदय कुशवाहा,राधा कृष्ण महतो,राकेश कुशवाहा, छोटन मेहता,राजकुमार मेहता, ब्रजेश शर्मा,धनंजय मेहता,रोहित कुमार,ब्रजेश विश्वकर्मा,नागिन महतो,मंडल मेहता,रामप्रीत महतो,रतिया देवी,पूनम देवी, मोतीचंद महतो,दिव्या देवी,ललन सोनी,नागदेव महतो,मानदेव महतो,राजेंद्र महतो,दयानंद महतो,सोना देवी,कुंती कुँअर,विमला देवी,बालो कुँअर सहित काफी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद रहे।