रमकंडा में नौ करोड़ की लागत से बनेगा सड़क,सरकार ने दी स्वीकृति


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रमकंडा प्रखंड में करीब नौ करोड़ रुपए की लागत से लगभग साढ़े सात किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा,मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले इस सड़क की झारखंड सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है,इस सड़क के निर्माण से एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

मैं संकल्प के अनुरूप अनवरत अग्रसर हूं: – जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि रमकंडा प्रखंड के गोबरदाहा मुख्य पथ से होमिया तक 7.35 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा,इस सड़क की स्थिति काफी बदतर हो गई थी,लोगों को इस सड़क से आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था,क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे,मंत्री ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से यथाशीघ्र इस सड़क का निर्माण कराए जाने का वादा किया था,इस सड़क निर्माण की स्वीकृति के साथ ही रमकंडा प्रखंड के बलिगढ़ एवं बिराजपुर पंचायत की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है,गोबरदाहा मुख्यपथ से कुसवार,तेतरडीह होते हुए होमिया तक पथ निर्माण कार्य कराया जाएगा,जल्द ही निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा,इस अति महत्वपूर्ण सड़क की वर्षों पुरानी मांग स्थानीय लोगों की थी,यह सड़क बिराजपुर एवं बलिगढ़ पंचायत के लिए अत्यंत लाभकारी होगा,इसके निर्माण से सिर्फ ज़िला मुख्यालय की दूरी ही कम नहीं होगी बल्कि लोग आसानी से ग़ोदरमाना भी पहुंच सकेंगे,जो यहां के लोगों का मुख्य बाज़ार है,आज इन दोनों पंचायत के लोगों से किया वादा पूरा करने का सुकून मिला है,आज हमारे ज़िले में बड़ी संख्या में न सिर्फ़ सड़कें बनाई जा रहीं हैं बल्कि उनकी गुणवत्ता भी श्रेष्ठ हो,इसका पूरा प्रयास है,सड़कों के अभाव में जो नारकीय जीवन यहां के लोग जी रहे थे,उनसे मुक्ति दिलाने का संकल्प पूर्ण करने की ओर मैं अनवरत अग्रसर हूं।