चुनाव टला है भाई..चर्चा ज़ारी है


आशुतोष रंजन
गढ़वा

आप इस जानकारी से तो बखूबी वाकिफ हैं की झारखंड में नगर निकाय चुनाव टल गया है,जिस कारण चुनाव लड़ने वाले पदधारी वर्तमान के साथ साथ नए प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार पर फिलहाल रोक लगा दिए हैं,लेकिन इसी राज्य का गढ़वा वो जिला है जहां चुनाव प्रत्याशी अभी भी जहां एक ओर अपने प्रचार को जारी रखे हुए हैं वहीं दूसरी ओर वो बैठक कर रणनीति भी बना रहे हैं,पर सबसे दिलचस्प बात यह की आज अकेले और एक दो नहीं बल्कि एक साथ कई वार्ड पार्षदों द्वारा बैठक की गई,अब सवाल उठता है की उस बंद दरवाजे के अंदर आख़िर किस विषयक बैठक हुई और कौन सी रणनीति बनी फिलहाल इसकी जानकारी तो नहीं हो सकी है,लेकिन इतना जानकारी ज़रूर आपको दे रहा हूं की गढ़वा नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षदों द्वारा परिषद क्षेत्र में ही एक कमरे में दरवाज़ा बंद कर के कुछ घंटे की बैठक हुई,जिसमें कई अन्य विषय ज़रूर रहे हों पर सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार उक्त बैठक में मुख्य रूप से चुनाव को ले कर ही चर्चा हुई,चुनाव भले अभी नहीं और आगे भी कब होगा इस जानकारी से हम आप सभी अनभिज्ञ हैं पर जिसे भी चुनाव में आना है और अपने सामने के उम्मीदवार को मात देना है तो वैसी रणनीति तो बनानी ही होगी,इसीलिए इस बंद दरवाज़े के अंदर होने वाली बैठक को उसी रणनीति से जोड़ कर देखना ज़रूरी है,अब सवाल उठता है की बैठक में आख़िर किसके विरुद्ध में रणनीति बनी.?